Advertisement

सिर पर चुन्नी लेकर Sapna Choudhary ने बोला Puspha का डायलॉग, टशन देख इंप्रेस फैंस

हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी पर भी पुष्पा का क्रेज चढ़ा हुआ है. सपना चौधरी ने पुष्पा के फेमस डायलॉग पर इंस्टा रील बनाई है. वीडियो में सपना चौधरी का स्वैग देखते ही बनता है. इंटेंस लुक देने की सपना चौधरी ने शानदार कोशिश की है. उनके एक्सप्रेशंस कमाल के हैं.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 2022 की सबसे बड़ी एंटरटेनर है पुष्पा
  • फैंस के बीच वायरल पुष्पा के दमदार डायलॉग

इस साल की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म पुष्पा ने धमाल मचा दिया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म को जो लोग रिलीज से पहले फ्लॉवर समझ रहे थे. रिलीज के बाद उनका भ्रम दूर हुआ, जब पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. फैंस ही नहीं सेलेब्स पर भी पुष्पा का जादू चला. फिल्म के गाने हो, एक्शन हो या डायलॉग, सभी ट्रेंड हो रहे हैं.

Advertisement

सपना चौधरी पर चढ़ा पुष्पा का जादू
हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी पर भी पुष्पा का क्रेज चढ़ा हुआ है. सपना चौधरी ने पुष्पा के फेमस डायलॉग पर इंस्टा रील बनाई है. वीडियो में सपना चौधरी का स्वैग देखते ही बनता है. इंटेंस लुक देने की सपना चौधरी ने काबिलेतारीफ कोशिश की है. उनके एक्सप्रेशंस कमाल के हैं.

Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: जब सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था- काम नहीं मिला तो फिल्म सिटी में खोलूंगा कैंटीन
 

इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने लिखा- पुष्पा आग लगा दी. सपना का पुष्पा अवतार फैंस का दिल लूट रहा है. उनकी एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने फनी  कमेंट कर लिखा- बहुत खूब दीदी. ससुराल वालों के सामने झुकना नहीं. दूसरे एक शख्स ने लिखा- ये पुष्पा बहुत अच्छी लगी. किसी ने लिखा झुकना नहीं तो कोई सुपरब लिख रहा है. 

Advertisement

BB: मिड वीक एविक्शन में बेघर हुईं Rashmi Desai? गुस्साए फैंस बोले- नहीं देखेंगे शो
 

पैन इंडिया फिल्म बनी पुष्पा

सपना चौधरी को पुष्पा ट्रेंड को फॉलो करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की तों,  साउथ की ये रीजनल फिल्म देखते देखते पैन इंडिया मूवी बन गई. पुष्पा के हिंदी वर्जन ने ताबड़तोड़ कमाई कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. पुष्पा की सफलता ने सभी को सरप्राइज किया है. जल्द इसका दूसरा पार्ट भी रिलीज होगा. पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement