Advertisement

Allu Arjun ने तंबाकू के ऐड से किया तौबा, भारी भरकम फीस के बावजूद ठुकराया ऑफर

अल्लू अर्जुन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. क्या आप जानते हैं अल्लू अर्जुन ने एक तंबाकू के ऐड को करने से मना कर दिया. सबसे खास बात ये रही कि अल्लू को इस ऐड के लिए भारी भरकम फीस ऑफर की गई थी. जानें एक्टर के इस ऐड को रिजेक्ट करने की वजह.

 अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST
  • अल्लू अर्जुन की पुष्पा हुई जबरदस्त हिट
  • अल्लू अर्जुन की है तगड़ी फैन फॉलोइंग

पुष्पा फिल्म से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. वैसे इस खबर को पढ़ने के बाद आपको अपने फेवरेट एक्टर पर प्राउड होगा. चलिए बताते हैं अल्लू ने ऐसा क्या काम कर दिया जो उनकी वाहवाही हो रही है.

अल्लू अर्जुन ने किया ऐसा काम, फैंस ने की सराहना
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लेकर खबरें हैं कि उन्हें हाल ही में एक तंबाकू ब्रैंड का टीवी कमर्शियल ऑफर हुआ था. इस ऐड के लिए अल्लू अर्जुन को भारी भरकम फीस भी ऑफर की गई थी. लेकिन साउथ सुपरस्टार ने इस कमर्शियल को साइन न करना ही बेहतर समझा. सूत्रों का कहना है कि एक्टर टीवी कमर्शियल को काफी जिम्मेदारी के साथ साइन करते हैं. वो किसी भी तरीके से अपने फैंस को मिसगाइड नहीं करना चाहते.

Advertisement

KGF 2 Box Office Collection Day 5: आमिर खान की Dangal के कलेक्शन को पछाड़ने की ओर KGF 2, नॉनस्टॉप कमाई जारी

तंबाकू का ऐड ठुकराने की ये वजह
सूत्र बताते हैं कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने तंबाकू ब्रैंड के विज्ञापन को बिना दूसरी बार सोच विचार किए रिजेक्ट कर दिया था. अल्लू अर्जुन पर्सनली तंबाकू का सेवन नहीं करते हैं. इसलिए वे नहीं चाहते कि उनके फैंस उनसे इंस्पायर होकर तंबाकू का सेवन करने लगें. अल्लू अर्जुन लोगों के बीच अच्छी आदतों को एंडोर्स करते हैं. पेड़ पौधे लगाना, ईको फ्रेंडली प्रैक्टिस को प्रिफर करने वाले अल्लू के लिए तंबाकू का ऐड करना बहुत बड़ी बात थी. ये उनके उसूलों के खिलाफ भी था.

जब बेटी आलिया की शादी में इमोशनल हुईं मां सोनी राजदान, क्या विदाई की है ये तस्वीर?

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के तंबाकू का ऐड ठुकराने की बात जबसे फैंस को पता चली है वो एक्टर के मुरीद हो गए हैं. लोग एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्मों की तो उनकी पिछली रिलीज पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. इस मूवी ने हिंदी बेल्ट में कमाई के रिकॉर्ड तोड़े. फैंस को अब पुष्पा के सेकंड पार्ट का इंतजार है. पुष्पा के बाद साउथ सुपरस्टार की और भी फिल्में पाइपलाइन में हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement