
फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद राघव ने तीन और फिल्में कर ली हैं. इसके अलावा सनी देओल के घर में शहनाइयां बजने वाली हैं. आखिर उनके बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
22 साल बाद आ रही 'गदर', दुनिया छोड़ गए ये सितारे, फैंस करेंगे मिस
फिल्म 'गदर- एक प्रेम कथा' 22 सालों बाद सिनेमाघरों में 9 जून को दोबारा से रिलीज हो रही है. इसके बाद 11 अगस्त को गदर पार्ट 2 दस्तक देगी.
डांसर बनने आया था एक्टर, 100 करोड़ क्लब में हुआ शामिल, सलमान की मेहरबानी
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद राघव ने तीन और फिल्में कर ली हैं.
फिल्मों में भी पॉलिटिक्स का तनाव है क्या, पता करो मुल्क में चुनाव हैं क्या...
फिल्मों पर राजनीति होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन पिछले कुछ सालों में राजनीति का इतने स्पष्ट तरीके से फिल्मों में उतर आना एक सरप्राइज करने वाली चीज है. इससे पहले फिल्मों में रियल लाइफ पॉलिटिक्स का जिक्र किरदारों की कहानियों के जरिए, फिल्म के प्लॉट में बहुत महीन बुना हुआ होता था.
शादी करने जा रहा सनी देओल का बेटा, ग्रैंड होगा रिसेप्शन, दुल्हन की तरह सजेगा वेडिंग वेन्यू!
सनी देओल के घर में शहनाइयां बजने वाली हैं. आखिर उनके बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
जुड़वां बच्चों की मां बनेगी एक्ट्रेस, पर ऐसा क्या हुआ जो लोग कहने लगे- आराम से
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी, जल्द ही जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं. शादी के पांच साल बाद नन्हे मेहमान घर आएंगे.