Advertisement

Lal Salaam: लेग इंजरी ने क्रिकेटर से बना दिया एक्टर, 'लाल सलाम' के एक्टर विष्णु विशाल की कहानी

साउथ एक्टर विष्णु विशाल ने फिल्म लाल सलाम में थलाइवा रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की है. उनके काम की सराहना हो रही है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे. कैसे उनके क्रिकेट करियर की जर्नी खत्म हुई और कैसे वो फेमस एक्टर बनें. जानते हैं इस रिपोर्ट में.

विष्णु विशाल-रजनीकांत विष्णु विशाल-रजनीकांत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

कहते हैं वही होता है जो किस्मत में लिखा है. फिल्म इंडस्ट्री में आपने कई एक्टर्स की कहानी सुनी होगी जो जिंदगी में बनना कुछ और चाहते थे लेकिन बन गए एक्टर. ऐसी ही एक कहानी है रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम के हीरो विष्णु विशाल की.

बचपन में विष्णु ने एक्टर बनने का ख्वाब दूर-दूर तक नहीं देखा था. ना ही वो मूवीज को लेकर इतने क्रेजी थे कि घर की दीवारों पर फिल्मी फोटो लगाए. क्योंकि विशाल को क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाने थे. बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के बारे में तब वो सोचते भी नहीं होंगे. मगर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था.

Advertisement

क्रिकेटर बनने का सपना टूटा
विष्णु हाई रैंक तमिलनाडु पुलिस ऑफिसर रमेश Kudawla के घर पैदा हुए थे. वेल्लोर में स्कूलिंग खत्म करने के बाद उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया. फिर वो क्रिकेटर बनने के लिए निकल पड़े.  तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर विष्णु ने कई लीग मैच खेले. लेकिन उनकी स्पोर्ट्स जर्नी एक हादसे के बाद खत्म हो गई. विष्णु को लेग इंजरी हुई, ये चोट इतनी गहरी थी कि उनका क्रिकेट करियर हमेशा के लिए खत्म हो गया. 

कैसे आया एक्टर बनने का ख्याल?
वो बेड़ रेस्ट पर थे. इस पीरियड में टाइमपास के लिए विष्णु ने फिल्में देखना शुरू किया और धीरे धीरे एक्टिंग फील्ड में उनका इंटरेस्ट बनने लगा. फिर क्या था, कौन जानता था टाइमपास के लिए देखी गईं ये फिल्में उन्हें बड़ा फिल्मी सितारा बना देगी. उनके पापा के अकंल ने कई छोटी फिल्मों में काम किया था, उन्होंने विष्णु को फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के लिए तैयार किया. अपना बर्थ नेम चेंज कर विष्णु ने इंडस्ट्री में एंट्री मारी. वो विष्णु Kudawla से  विष्णु विशाल बने.

Advertisement

बतौर एक्टर उनकी पहली फिल्म Vennila Kabadi Kuzhu थी. इसमें वो कबड्डी प्लेयर के रोल में थे. इसके लिए विष्णु ने काफी मेहनत की. मूवी हिट हुई और उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला. धीरे धीरे वो तमिल इंडस्ट्री में छाने लगे. विष्णु ने Neerparavai, रतसासन, जीवा, Kullanari Koottam, Indru Netru Naalai  जैसी मूवीज में काम कर ऑडियंस को इंप्रेस किया.

तलाक के बाद ज्वाला गुट्टा से हुआ प्यार
पर्सनल फ्रंट पर विष्णु की पहली शादी एक्टर K. नटराज की बेटी रजनी से हुई थी. दोनों कॉलेज में साथ पढ़ते थे. 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने शादी की. इस रिश्ते से उनका एक बेटा है. पर विष्णु और रजनी जिंदगी भर के साथी नहीं बन सके. 2018 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद विष्णु की जिंदगी में बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा आईं. दोनों ने 2021 अप्रैल को हैदराबाद में शादी की. 

विष्णु की हालिया रिलीज मूवी लाल सलाम में उनके काम की तारीफ हो रही है. एक्टर का कहना है वो एवरेज मूवी में काम करना नहीं चाहते. शायद तभी अपने करियर में जो भी काम विष्णु ने किया है उसमें वो बेस्ट लगे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement