Advertisement

The Kashmir Files देख नहीं रुके Rakhi Sawant के आंसू, बोलीं- कश्मीरी पंडितों को सम्मान मिले

राखी सावंत हमेशा ही अपनी अतरंगी हरकतों से लोगों को हंसाती आई हैं. पर जिस तरह वो फिल्म को लेकर भावुक हुईं, उससे समझा जा सकता है कि फिल्म  का मुद्दा कितना गंभीर है. लंबे वक्त बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म को लेकर इतनी चर्चा हो रही है.

राखी सावंत, अनुपम खेर राखी सावंत, अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • आंसुओं से भर गई राखी की आंखें
  • कश्मीरी पंडितों के दर्द ने रुलाया
  • बोलीं- मिलना चाहिये सम्मान

देर से ही सही, लेकिन द कश्मीर फाइल्स के जरिये कश्मीरी पंडितों का दर्द दुनिया के सामने आ चुका है. कश्मीरी पंडितों की कहानी को पर्दे पर उतारने के लिये विवेक अग्निहोत्री की जितनी तारीफ की जाये कम है. द कश्मीर फाइल्स जिसने भी देखी उसकी आंखें नम हो गई है. यहां तक कि फिल्म देखने के बाद हमेशा हंसने वाली राखी सावंत भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. 

Advertisement

राखी सावंत की आंखों में आये आंसू
ड्रामा क्वीन राखी सावंत को हमेशा हंसते-मुस्कुराते देखने की आदत सी हो गई है. पर ये क्या द कश्मीर की कहानी राखी सावंत तक को इमोशनल कर गई. फिल्म ने उनके दिल को इस कदर झकझोर कर रख दिया कि उनका गला रुंध आया. हाल ही में जब पैपराजी ने राखी से द कश्मीर फाइल्स के रिव्यू पर बात करनी चाही, तो वो बताते-बताते रो पड़ीं. 

बेटा या बेटी? Rihanna के शॉपिंग बैग ने किया पॉपस्टार के होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील

द कश्मीर फाइल्स के बारे में जानने के बाद राखी के मन में भी फिल्म देखने की इच्छा हुई और मां के साथ सिनेमाहॉल पहुंच गईं. फिल्म पर बात करते हुए वो कहती हैं, मुझे नहीं पता कौन है क्या है. बस कश्मीर में जो लोग हैं उन्हें सम्मान मिले, तभी वो बुजुर्ग हैं वहां उनकी आत्मा को शांति मिलेगी. बहुत बलिदान दिया है वहां के लोगों ने. राखी कहती हैं कि मैं नादान हूं, लेकिन इस फिल्म ने बहुत कुछ दिखाया है... इतना कहते हुए राखी का गला भर आता है और वो अपने आंसू नहीं रोक पातीं. 

Advertisement

फूड डिलीवरी राइडर बने Kapil Sharma, फैन ने किया स्पॉट तो बोले 'किसी को बताना मत'

राखी सावंत हमेशा ही अपनी अतरंगी हरकतों से लोगों को हंसाती आई हैं. पर जिस तरह वो फिल्म को लेकर भावुक हुईं, उससे समझा जा सकता है कि फिल्म का मुद्दा कितना गंभीर है. लंबे वक्त बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म को लेकर इतनी चर्चा हो रही है. वहीं कमाई के मामले में भी द कश्मीर फाइल्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है. आपने फिल्म देखी या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement