Advertisement

Film wrap: गिरफ्तारी से बचने के लिए SC पहुंचीं राखी सावंत, डिप्रेशन में थे आमिर के भांजे इमरान खान

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. आदिल दुर्रानी का आरोप है राखी सावंत ने उनके कुछ निजी वीडियो लीक किए हैं. इसे लेकर उन्होंने FIR दर्ज कराई थी.

राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर विवादों में हैं. एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने उनके खिलाफ अपना अश्लील वीडियो लीक करने को लेकर केस किया था. इसके अलावा हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री से गायब हो गए थे तो वो असल में डिप्रेशन में थे.

Advertisement

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कराई Salman Khan के घर पर फायरिंग, भाई अनमोल भी बना आरोपी, वांटेड लिस्ट में शामिल
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आरोपी बनाया है. लॉरेंस के साथ उसके भाई अनमोल बिश्नोई को भी क्राइम ब्रांच ने वांटेड सूची में शामिल किया. क्राइम ब्रांच के अनुसार, अब तक की जांच में बिश्नोई भाइयों के खिलाफ कुछ सबूत और गवाह मिले हैं. 

गिरफ्तारी से बचने के लिए SC पहुंचीं राखी सावंत, Ex हसबैंड का अश्लील वीडियो लीक करने का आरोप
आदिल दुर्रानी का आरोप है राखी सावंत ने उनके कुछ निजी वीडियो लीक किए हैं. इसे लेकर उन्होंने FIR दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिला की थी. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी की इस याचिका को खारिज कर दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

Advertisement

सामने आया एक्सीडेंट का वो वीडियो, जिसमें गई पंकज त्रिपाठी के बहनोई की जान, बहन की हालत सीरियस
पंकज त्रिपाठी की बहन को धनबाद के SNMMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, अस्पताल पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि पंकज त्रिपाठी के बहन और बहनोई गोपालगंज से कोलकाता स्विफ्ट कार से जा रहे थे.

गहरे डिप्रेशन में थे आमिर के भांजे, शोबिज से रखा खुद को दूर, इमरान बोले- एक काम मैं...
फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि कब इमरान स्क्रीन पर दिखाई देंगे. अपना कमबैक करेंगे. एक्टर धीरे-धीरे लाइमलाइट में आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री से गायब हो गए थे तो वो असल में डिप्रेशन में थे.

Happy Ending Review: दिल की धड़कनें बढ़ाती है नलिनी नेगी–इशिता गांगुली की 'हैप्पी एंडिंग', लेकिन फिर भी है कमी
हॉरर मूवीज हम में से कई लोगों की फेवरेट हैं. बॉलीवुड में लम्बे वक्त से हॉरर फिल्में बनती जा रही हैं. इसी लिस्ट में अब एक हैप्पी एंडिंग नाम की शॉर्ट फिल्म का नाम भी जुड़ गया है. इस रिव्यू में जानिए कैसी है ये फिल्म.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement