Advertisement

Film wrap: रणबीर कपूर को मिला 'धोखेबाज-कैसेनोवा' का टैग, जैस्मिन की आंख का डैमेज हुआ कॉर्निया

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रणबीर ने कहा कि दोनों टैग, उनकी लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा बन चुके हैं. सालों से वो इस टैग के साथ जी रहे हैं.

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रणबीर ने फिल्म इंडस्ट्री की 2 सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस को डेट किया था. पर कई चीजों के कारण ब्रेकअप हो गया. इसके अलावा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर खबर आई थी कि इवेंट के लिए उन्होंने आंखों में लेंस पहना था. जिसके बाद उनका कॉर्निया डैमेज हो गया.

Advertisement

कपिल शर्मा ने किया था सुमोना को कॉमेडी शो से आउट? एक्ट्रेस बोलीं- ये बहुत अजीब था...
सुमोना ने कपिल शर्मा से जुड़ी सभी अफवाहों का खंडन किया है. सुमोना ने बताया कि इस बातों में कोई दम नहीं है. मैं खतरों के खिलाड़ी कर रही हूं. उन्होंने एक और शो किया. बस इतना है कि हमारे बीच कोई खटास नहीं है. मैं कपिल से क्यों नाराज होऊंगी? वो और मैं पहले भी काम कर चुके हैं और मैं रोमेनिया गया थी.

2 सक्सेसफुल एक्ट्रेस को किया डेट, मिला 'धोखेबाज-कैसेनोवा' का टैग, रणबीर कपूर बोले- शादी के बाद भी...
रणबीर ने कहा कि दोनों टैग, उनकी लाइफ का बहुत बड़ा हिस्सा बन चुके हैं. सालों से वो इस टैग के साथ जी रहे हैं. Nikhil Kamath संग बातचीत में रणबीर ने अपने इन्हीं दो टैग्स के बारे में खुलकर बात की.

Advertisement

शोएब का चल रहा अफेयर, दीपिका का टूटा दिल? बोलीं- सौतन के साथ...
टीवी का पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अक्सर ही यूट्यूब पर व्लॉग्स शेयर कर फैन्स को लाइफ अपडेट देते नजर आते हैं. 

फोन में बिजी राघव चड्ढा, परिणीति ने खींची फोटो, कहा- आप जैसा कोई नहीं...
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा के बीच का प्यार देख फैंस आंहें भरते हैं. भले कपल ने सितंबर 2023 में शादी की थी, लेकिन आज किसी न्यूली वेड कपल से कम नहीं लगते. 

आंखों से उतरी पट्टी, बराबर देख पा रही एक्ट्रेस, फोटो शेयर कर दिखाई झलक
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को लेकर खबर आई थी कि इवेंट के लिए उन्होंने आंखों में लेंस पहना था. जिसके बाद उनका कॉर्निया डैमेज हो गया.

शादी से पहले मां बनी थी यूट्यूबर की पहली पत्नी? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोली- मेरा बच्चा...
बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. अरमान और उनके पूरे परिवार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement