Advertisement

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती ठुकरा चुके हैं रणदीप हुड्डा, ये थी वजह

रणदीप हुड्डा ने कहा कि मैंने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती और फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन को छोड़ दिया था और इन दोनों फिल्मों को छोड़ने की वजह बेहद बेवकूफी भरी थी.

रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

रणदीप हुड्डा ने कुछ समय पहले अपना बर्थ डे मनाया है. वे इंडस्ट्री में कई साल बिता चुके हैं लेकिन सुपरस्टारडम से दूर हैं. हालांकि रणदीप मानते हैं कि हर एक्टर की यात्रा अलग होती है और वे भी अपनी इस यात्रा से काफी कुछ सीख रहे हैं साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर वे अपनी फिल्मों के सेलेक्शन को लेकर सतर्क होते तो उनका करियर ग्राफ बेहतर हो सकता था.

Advertisement

रंग दे बसंती और रॉक ऑन जैसी फिल्मों को छोड़ चुके हैं रणदीप हुड्डा
रणदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि मैं एक समय पर अपने आपको बहुत गंभीरता से लेता था. इसके चलते मैंने कई गलतियां भी की. मसलन मैंने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती और फरहान अख्तर की फिल्म रॉक ऑन को छोड़ दिया था और इन दोनों फिल्मों को छोड़ने की वजह बेहद बेवकूफी भरी थी.

उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इसके बाद मैंने अपनी गलतियों से सीख ली. मैंने नसीरुद्दीन शाह से काफी सीखा, अपने करियर को लेकर एक नए सिरे से सोचना शुरू किया और अपने आप को गंभीरता से लेना कम किया क्योंकि ये बहुत जरूरी है कि आप अपने काम के प्रति गंभीरता बरतें लेकिन निजी जीवन में ह्यूमर को भी स्पेस दें. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप की हाल ही में फिल्म एक्स्ट्रैक्शन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वे पंकज त्रिपाठी और क्रिस हेम्सवर्थ के साथ नजर आए थे. रणदीप इसके अलावा सलमान खान के साथ फिल्म राधे में भी नजर आएंगे. इससे पहले रणदीप और सलमान सुपरहिट फिल्में किक और सुल्तान में साथ नजर आ चुके हैं. इसके अलावा भी रणदीप के पास कई दिलचस्प प्रोजेक्टस हैं जिनमें फिल्म रैट ऑन अ हाईवे, सोनी पिक्चर्स की नई थ्रिलर फिल्म और मीरा नायर की सीरीज अ सूटेबल बॉय जैसे प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement