Advertisement

465 बार दुल्हन बन चुकीं रानी चटर्जी, अब 'गैंगस्टर इन बिहार' में करेंगी धमाल

रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए अपनी अपकमिंंग फिल्म का ऐलान किया है. रानी लिखती हैं, 465 फिल्मों का आंकड़ा पार होने के साथ दुल्हन बनने का आंकड़ा भी 465 पहुंच गया. गैंग्स्टर इन बिहार में फिर से दुल्हन बन रही हूं. देखना दिलचस्प होगा कि वो नये रोल में क्या धमाल करेंगी.

रानी चटर्जी रानी चटर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

'रानी चटर्जी' भोजपुरी इंडस्ट्री का वो नाम जिन्हें परिचय की कोई जरुरत नहीं है. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) दिन पर दिन कामयाबी की ऊंचाईयों को छूती जा रही हैं. देखिये पता भी नहीं चला कि कब उन्होंने इंडस्ट्री में 465 फिल्मों का आंकड़ा पार कर लिया. ये गुड न्यूज खुद भोजपुरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस से शेयर की है. बात यहीं खत्म नहीं होती. असली सरप्राइज तो अभी बाकी है बॉस.  

Advertisement

रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्म 
आज कल रानी चटर्जी अपनी फैट टू फिट जर्नी के लिये काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर हमेशा ही अपने फिटेनस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. खैर, इस बार उन्होंने अपनी फिटनेस जर्नी नहीं, बल्कि फिल्मी सफर पर बात की है. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए अपनी अपकमिंंग फिल्म का ऐलान किया है. 

फोटो में रानी दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं. लाल रंग के जोड़े में वो इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. रानी चटर्जी ने चार फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं. रानी लिखती हैं, 465 फिल्मों का आंकड़ा पार होने के साथ दुल्हन बनने का आंकड़ा भी 465 पहुंच गया. गैंग्स्टर इन बिहार (Gangster In Bihar) में फिर से दुल्हन बन रही हूं. आप सभी के बिना मुमकिन नहीं था. 

Advertisement

सेलेब्स और फैंस ने बरसाया प्यार 
रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्म पर भोजपुरी स्टार्स और फैंस काफी प्यार बरसा रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस सुरभि शर्मा ने रानी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, बेहद खूबसूरत. वहीं भोजपुरी देसी स्टार समर सिंह ने लिखा ग्रेट. भोजपुरी सेलेब्स के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने रानी चटर्जी को दुल्हन के जोड़े में गॉर्जियस बताया है. किसी यूजर्स ने लिखा, गजब, एक यूजर ने उन्हें अमेजिंग कहा. इसके अलावा बहुत सारे लोग हार्ट इमोजी बनाकर उनकी कामयाबी पर प्यार जता रहे हैं.

कैसी होती है एक्टर की लाइफ?
गैंग्स्टर इन बिहार की शूटिंग में बिजी चल रहीं रानी चटर्जी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में रानी बता रही हैं कि सुबह के पांच बज रहे हैं. वो दुल्हन के जोड़े में खून से लथपथ हैं. पर फिर भी वो होटल पहुंचने से पहले रास्ते में रुक कर चाय पी रही हैं. हैवी कास्ट्यूम और ज्वैलरी में उनके चेहरे पर थकावट देखी जा सकती है. रानी का कहना कि यही एक एक्टर की लाइफ है. एक्टर की जिंदगी में ऐसे पल अकसर ही आते रहते हैं. 

वाकई रानी चटर्जी की ये उपलब्धि काबिले-ए-तारीफ है. हमारी ओर से उन्हें ढेर सारी बधाई. उम्मीद करते हैं कि गैंग्स्टर इन बिहार में वो कुछ तूफानी करती नजर आयेंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement