Advertisement

सबिया शेख कैसे बन गईं रानी चटर्जी? गोरखपुर के मंदिर में एंट्री से है कनेक्शन

रानी बताती हैं कि मैं मुंबइया लड़की हूं और मेरा जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. मेरा असली नाम सबिया शेख है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि आखिर वो सबिया शेख से रानी चटर्जी कैसे बनीं और गोरखपुर मंदिर से उनका क्या कनेक्शन है. चलिये एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा भी जान लेते हैं.

रानी चटर्जी रानी चटर्जी
नेहा वर्मा
  • मुंबई ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

3 नवंबर को भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. रानी अपनी जिंदगी के 35वें बसंत में प्रवेश कर रही हैं. रानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत महज 14 साल की उम्र में की थी. उससे पहले वे मुस्लिम परिवार की बच्ची सबिया शेख के नाम से जानी जाती थीं. सबिया शेख के रानी चटर्जी बनने की कहानी भी दिलचस्प है.

Advertisement

शाबिया शेख कैसे बनीं रानी चटर्जी?
aajtak.in से बातचीत में रानी बताती हैं कि 'मैं मुंबइया लड़की हूं और मेरा जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ था. मेरा असली नाम सबिया शेख है. लेकिन जब मैं मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' के लिए सेलेक्ट हुई और शूटिंग के लिए मुझे गोरखपुर के मंदिर जाना था, तो उस वक्त ऑन स्पॉट आनन-फानन में मेरा नाम सबिया से रानी रख दिया गया.'

रानी बताती हैं,  'मुहूर्त शॉट का पहला सीन था, हमें गोरखपुर के गोरखधाम मंदिर में शूट करना था. हुआ यूं कि कास्ट व क्रू के लोग कहने लगे कि मैं मुस्लिम हूं और मंदिर में शूट करने वाली हूं, तो कहीं मंदिर के लोगों को आपत्ति न हो जाए. यही वजह है कि मेरे प्रोड्यूसर ने आकर मुझसे कहा कि कोई भी तुमसे पूछे कि तुम्हारा नाम क्या है, तो रानी बोल देना क्योंकि फिल्म में मेरे किरदार का नाम भी रानी ही था.' 

Advertisement

खैर शूटिंग के दौरान ही किसी ने प्रोड्यूसर से पूछा कि ये लड़की कौन है और कहां से है, तो प्रोड्यूसर ने झट से रानी चटर्जी संबोधित करते हुए कहा कि ये मुंबई की रहने वाली है. बस फिर क्या था, पूरी शूटिंग के दौरान मुझे अपनी पहचान छुपा कर रखनी पड़ी. यह संयोग की बात है कि आज सोशल मीडिया पर उसी मंदिर के अधीश्वर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अलग-अलग जगहों के नाम बदले जाने को लेकर मीम्स बनते हैं.

रानी कहती हैं कि नाम बदले जाने पर मैंने आपत्ति नहीं की थी. इसका कारण यह भी था कि मुझे लगा कौन फिल्म देखेगा और किसे पता चलेगा. हालांकि, हुआ इसके उलट, फिल्म सुपरहिट हो गई और फिर मीडिया के बीच मैं रानी चटर्जी बन गई. हालांकि, दूसरी फिल्म के बाद ही मैंने मीडिया के बीच अपना असली नाम जाहिर कर दिया था. चूंकि, रानी नाम मेरे लिए लकी रहा, तो मैं आज भी रानी कहलवाना ही पसंद करती हूं.

रिलीजन को लेकर नहीं हुई परेशानी
मेरे रिलीजन को लेकर कभी मुझे कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. ना मेरी कौम वालों ने कभी कोई आपत्ति जताई. हिंदू फैंस से तो मुझे बहुत प्यार मिलता है. सोशल मीडिया पर ज्यादातर मैं हिंदू अवतार में होती हूं, हां कभी बुर्का पहन लूं, तो मुझे ट्रोल करते हैं कि क्यों बुर्का पहना है. लेकिन मैं इन चीजों को इतना सीरियसली नहीं लेती.

Advertisement

हमारी ओर से रानी चटर्जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. आपने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को विश किया या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement