Advertisement

जबलपुर में मिला लापता रैपर MC Kode, सुसाइड नोट लिखने के बाद हुआ था गायब

रैपर के लापता होने के बाद उसकी मां दीपा ढींगरा ने 4 जून को दिल्ली के महरौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके अगले दिन किडनेपिंग का मामला दर्ज किया गया था. दीपा ने बताया कि उनका बेटा आदित्य तिवारी बुधवार से लापता है. तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जिसके बाद वह गायब हो गया और उसका फोन बाद में बंद है.

पुलिस के साथ रैपर MC Kode पुलिस के साथ रैपर MC Kode
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST
  • हफ्तेभर तलाश के बाद दिल्ली पुलिस को मिला रैपर.
  • इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट लिखकर हुआ था गायब.
  • आदित्य तिवारी उर्फ MC Kode को पुराने वीडियो की वजह से मिली थीं धमकियां.

23 वर्षीय रैपर आदित्य तिवारी उर्फ MC Kode को दिल्ली पुलिस ने ढूंढ निकाला है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि तिवारी की तलाश में अभियान चलाया गया था. इस दौरान तिवारी की लोकेशन मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में होने का पता चला था. ऐसे में बुधवार को जबलपुर में पुलिस की टीम पहुंची और आदित्य तिवारी को अपने साथ दिल्ली वापस लेकर आई.

Advertisement

मां ने दर्ज करवाई थी शिकायत

रैपर के लापता होने के बाद उसकी मां दीपा ढींगरा ने 4 जून को दिल्ली के महरौली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके अगले दिन किडनेपिंग का मामला दर्ज किया गया था. दीपा ने बताया कि उनका बेटा आदित्य तिवारी बुधवार से लापता है. तिवारी ने इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जिसके बाद वह गायब हो गया और उसका फोन बाद में बंद है.

कब पैरेंट्स बनेंगे मिलिंद सोमन-अंकिता कोंवर? फैमिली प्लानिंग पर दिया ये जवाब

वीडियो की वजह से था परेशान

रैपर आदित्य तिवारी उर्फ MC Kode को उनके दोस्त के घर में पाया गया. खबरों के मुताबिक, आदित्य तिवारी ने छह साल पहले एक रैप बैटल में गली भरा रैप गाया था. इस रैप से सोशल मीडिया यूजर की धार्मिक भावनाओं के आहत होने की बात कही गई थी. वीडियो इंटरनेट पर दोबारा वायरल हुआ, जिसके बाद आदित्य की मुश्किलें बढ़ गई थीं. इसके बाद आदित्य तिवारी ने वीडियो के लिए सार्वजानिक रूप से सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी. 

Advertisement

25 मई को ट्विटर पर #arrestmckode ट्रेंड कर रहा था, जिसमें लोग न सिर्फ आदित्य तिवारी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, बल्कि उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी मिल रही थीं. इस बात से परेशान होकर रैपर आदित्य तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सुसाइड नोट लिखा था. इस नोट में उन्होंने कहा था कि वह थक गए है, यमुना के पुल पर खड़े हैं और यमुना उन्हें बुला रही है. इस पोस्ट एक बाद आदित्य लापता हो गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement