Advertisement

Rashmika Mandanna ने अपने डॉग के लिए मांगी फ्लाइट्स टिकट्स? एक्ट्रेस ने बताया सच

एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रश्मिका ने अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर से अपने साथ-साथ अपने पालतू डॉग के लिए भी फ्लाइट टिकट्स की डिमांड की है. रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि रश्मिका का डॉग उनके बिना नहीं रह पाता है. ऐसे में जब रिपोर्ट रश्मिका तक पहुंचीं, तो उन्होंने इसका जवाब दिया.

रश्मिका मंदाना रश्मिका मंदाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • रश्मिका ने की डिमांड
  • डॉग के लिए मांगी टिकट्स?
  • एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

पुष्पा की श्रीवल्ली यानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) सुर्खियों में किसी न किसी वजह से जगह बना ही लेती हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रश्मिका ने अपने पालतू डॉग के लिए फ्लाइट्स की टिकट की डिमांड की है. अब इस खबर पर रश्मिका मंदाना ने अपना रिएक्शन दे दिया है.

रश्मिका ने डॉग के लिए मांगी टिकट्स?

Advertisement

एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रश्मिका ने अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर से अपने साथ-साथ अपने पालतू डॉग के लिए भी फ्लाइट टिकट्स की डिमांड की है. रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि रश्मिका का डॉग उनके बिना नहीं रह पाता है. ऐसे में जब रिपोर्ट रश्मिका तक पहुंचीं तो उन्होंने इसका जवाब दिया. रश्मिका इस खबर को जानकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं. उन्होंने क्लियर किया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. साथ ही कहा कि इस खबर को पढ़कर उनका दिन बन गया है.

रश्मिका मंदाना ने ट्वीट किया, 'इतने मतलबी मत बनो. अगर आप भी ऑरा (पेट डॉग) को मेरे साथ ट्रैवल करवाना चाहोगे तो भी वो नहीं जाएगी. वो मेरे साथ ट्रैवल करना नहीं चाहती. वो हैदराबाद में बहुत खुश है. इतनी चिंता के लिए थैंक्यू.' रश्मिका ने आगे एक और ट्वीट में लिखा, 'सॉरी, लेकिन इसने मेरा दिन बना दिया. मैं अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रही हूं.'

Advertisement

सुपरस्टार बनने से पहले इन फिल्मों-टीवी सीरियल में नजर आए थे Shah Rukh Khan, आपने देखा?

एक्ट्रेस की एक फैन ने उन्हें बताया कि ऐसी कई खबरें उनके बारे में आती रहती हैं. इसपर रश्मिका ने जवाब दिया, 'सच में? प्लीज मुझे ऐसी चीजें भेजते रहा करो. हे भगवान, मैं सोच रही हूं मेरे फैंस को क्या-क्या कहा जा रहा है. मुझे बुरा लग रहा है वैसे.'

Shocking Transformation: अदनान सामी का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, पहचानना मुश्किल, फोटो देख लोग बोले- कौन है ये? 

बॉलीवुड की इन फिल्मों में आएंगी नजर

फिल्म पुष्पा में कमाल करने के बाद रश्मिका मंदना बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने फिल्म गुडबाय की शूटिंग खत्म की है. इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद रश्मिका ने फिल्म, अपनी टीम और को-स्टार्स के लिए स्पेशल मैसेज लिखा था. 

गुडबाय के अलावा रश्मिका मंदाना, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू और रणबीर कपूर के एनिमल में काम कर रही हैं. इसके अलावा वह फिल्म पुष्पा 2 में भी नजर आने वाले हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement