Advertisement

रिलीज के साथ ही लोगों की जुबान पर चढ़ा रेणुका पंवार का नया गाना, वायरल हो रहा वीडियो

Haryanvi Songs: हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार का नया गाना रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही उनका ये गाना भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने पर अब तक 24 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं.

रेणुका पंवार का नया गाना हुआ रिलीज रेणुका पंवार का नया गाना हुआ रिलीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST
  • रेणुका पंवार का नया गाना हुआ रिलीज
  • रिलीज के साथ वीडियो पर 24 लाख से अधिक व्यूज

बॉलीवुड गानों को लेकर लोगों की दीवानगी हम सभी जानते हैं. लेकिन, आजकल रीजनल गाने भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसमें भी लोग सबसे ज्यादा पंजाबी और हरियाणवी गानों को पसंद कर रहे हैं. हाल ही में हरियाणा की फेमस सिंगर रेणुका पंवार का नया गाना रिलीज हुआ है. 

रेणुका पंवार के नए गाने का नाम 'रेल में धक्के लागे से' है. रेणुका के बाकी गानों की तरह ही ये गाना भी लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है. गाने को निशा गुरगैन और धर्मेंद्र राणा पर फिल्माया गया है. दोनों की जोड़ी साथ में बहुत अच्छी लग रही है. 

Advertisement

गाना 26 मार्च को रिलीज किया गया था. जिसपर अब तक 24 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. गौरतलब है कि रेणुका पंवार के एक के बाद एक लगातार कई गाने रिलीज हुए हैं. बता दें कि निशा गुरगैन सोशल मीडिया स्टार हैं. गाने को  साहिल संधू ने डायरेक्ट किया है और इसके लिरिक्स राकेश मजारिजा ने लिखे हैं. साथ ही अमन जाजी ने गाने को कम्पोज किया है. गाने को आत्मा म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है. इस गाने में रेणुका पंवार भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही हैं. 

हाल ही में रेणुका पंवार ने हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी के साथ एक के बाद एक गाने रिलीज किए हैं. बता दें कि रेणुका पंवार को 52 गज का दामन गाने के बाद लोकप्रियता हासिल हुई है. उनके इस गाने पर यूट्यूब पर 700 मिलियन से अधिक व्यूज आए हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement