Advertisement

Renuka Panwar New Song: रेणुका पंवार का जलवा, सोशल मीडिया पर छाया 'कोठे ऊपर कोठरी' हरियाणवी सॉन्ग

Renuka Panwar New Song: बेहद कम समय में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर रेणुका पंवार और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया की जोड़ी इस समय हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाए हुए है.

Renuka Panwar New Song: कोठे ऊपर कोठरी मैं उसपर रेल चला दूंगी गाना Renuka Panwar New Song: कोठे ऊपर कोठरी मैं उसपर रेल चला दूंगी गाना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

हरियाणवी गानों की बात होते ही सबसे पहले डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का नाम सामने आता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसा चेहरा भी है जो सपना चौधरी की तरह ही काफी पसंद किया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं प्रांजल दहिया के बारे में. बेहद कम समय में करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर रेणुका पंवार और एक्ट्रेस प्रांजल दहिया की जोड़ी इस समय हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाए हुए है.

Advertisement

इस जोड़ी के गाने आते ही हिट हो जा रहे हैं. इसी कड़ी में रेणुका पंवार और प्रांजल दहिया का गाना 'कोठे ऊपर कोठरी मैं उस पर रेल चला दूंगी' काफी देखा जा रहा है. इस हरियाणवी गाने को रेणुका पंवार और सुरेंदर रोमियो ने गाया है.

देसी अंदाज में रिकॉर्ड किए गए इस हरियाणवी गाने को प्रांजल दहिया और सुरेंदर रोमियो पर फिल्माया गया है, जिसमें हरियाणा के देसी ठाठ नजर आते हैं. इस गाने में प्रांजल और सुरेंदर ने बेहतरीन डांस भी किया है जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं.

इस हरियाणवी गाने को अभी तक करीब 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसे आरके लेहरी ने लिखा है और जीआर म्यूजिक का संगीत है. यह गाना 'कोठे ऊपर कोठरी मैं उस पर रेल चला दूंगी' सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

देखें वायरल हो रहे हरियाणवी गाने का वीडियो...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement