Advertisement

नया हरियाणवी गाना'परांदा' हुआ रिलीज, वीडियो में देखें बेहद खूबसूरत लग रही रेणुका पंवार

Haryanvi songs: रेणुका पंवार एक के बाद एक सुपरहिट गाने रिलीज कर रही हं. अब उनका नया गाना परांदा यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. लोगों को ये गाना भी खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के वीडियो ने धमाल मचा दिया है. 

रेणुका पंवार का नया गाना हुआ रिलीज रेणुका पंवार का नया गाना हुआ रिलीज
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • रेणुका पंवार का गाना परांदा मचा रहा धमाल
  • इंटरनेट पर वायरल हो रहा गाने का वीडियो

हरियाणवी म्यूजिक इंजस्ट्री की लोकप्रिय सिंगर रेणुका पंवार एक के बाद एक नए गाने रिलीज कर रही हैं. उनके गाने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहे हैं. 2-3 दिन पहले परांदा स़ॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. लोगों को ये गाना भी खूब पसंद आ रहा है. 

गाना रेणुका पंवार, केडी और अनीशा पांडे पर फिल्माया गया है. गाने में अनीशा पांडे और रेणुका पंवार दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही हैं. गाने के वीडियो में अनीशा पांडे और रेणुका हरियाणवी सूट में नजर आ रही हैं. गाने पर अब तक 13 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. रेणुका पंवार ने हाल ही में गाने के लिरिक्स बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं. गाने को प्रड्यूज क्षितिज गुप्ता ने किया है. 

Advertisement

बता दें कि हाल ही में रेणुका पंवार का एक और गाना रेल में धक्के लागे से रिलीज हुआ था. इस गाने पर भी 24 लाख व्यूज आ चुके हैं. रेणुका पंवार का गाना 52 गज का दामन पहले ही यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड बना चुका है. इस गाने पर अब तक 750 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. रेणुका पंवार  का इन दिनो जो भी गाना रिलीज होता है वह लोगो की जबान पर चढ़ जाता है. 

रेणुका पंवार का इससे पहले हरियाणा की सुपरस्टार एक्टर और डांसर सपना चौधरी के साथ कई सुपरहिट गाने दे चुकी हैं. रेणुका पंवार और सपना चौधरी का साथ में आया गाना छम्मक छल्लो रिलीज हुआ था. इस गाने पर 81 लाख व्यूज आ चुके हैं. गौरतलब है कि हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री ने लोगो के बीच अपनी अलग ही पहचान बना ली हैं. लोग हरियाणवी गानों पर जमकर नाचते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement