Advertisement

Rhea Exclusive: सुशांत ने मुझसे घर से चले जाने को कहा, मैं इससे टूट गई थीः रिया चक्रवर्ती

रिया ने बताया क‍ि उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी. उन्हें भी धीरे-धीरे एंग्जाइटी अटैक्स् होने लगे थे. तो उन्होंने थेरेपी सेशंस लेना शुरू कर दिया था. 8 जून को भी उनका एक थेरेपी सेशन था. रिया ने बताया कि वे थेरेपी सेशन के बाद अपने घर जाना चाहती थीं. रिया ने यह भी बताया कि सुशांत चाहता था कि उनकी बहन के आने से पहले रिया वहां से चली जाएं.

सुशांत स‍िंह राजपूत, र‍िया चक्रवर्ती सुशांत स‍िंह राजपूत, र‍िया चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में पहली बार रिया चक्रवर्ती ने सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. रिया ने सुशांत संग रिश्ते से लेकर महेश भट्ट के साथ वायरल वाट्सऐप चैट समेत कई आरोपों पर खुलकर बात की. आजतक से बातचीत में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के घर से निकलने की पूरी बात बताई कि क्या हुआ और वो क्यों सुशांत के घर से निकलीं.

Advertisement

रिया ने बताया कि 8 जून को सुशांत ने ही उन्हें घर से जाने को कहा था. रिया ने बताया क‍ि उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी. उन्हें भी धीरे-धीरे एंग्जाइटी अटैक्स होने लगे थे. तो उन्होंने थेरेपी सेशंस लेना शुरू कर दिया था. 8 जून को भी उनका एक थेरेपी सेशन था. रिया ने बताया कि वे थेरेपी सेशन के बाद अपने घर जाना चाहती थीं क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उनके मम्मी-पापा को अपनी बेटी की यह हालत देखनी पड़े. वे नहीं चाहती थीं क‍ि जिस मां-बाप ने उनका साहसी चेहरा देखा था वे उनकी परेशानी देखें. इसल‍िए वे अपने घर के बजाय सुशांत के घर में रहते हुए ही यह थेरेपी सेशन करना चाहती थीं. लेक‍िन सुशांत को यह मंजूर नहीं था. रिया ने कहा कि सुशांत ने उन्हें कहा कि वह यहां थेरेपी सेशन नहीं कर सकतीं. रिया ने यह भी बताया कि सुशांत चाहता था कि उनकी बहन के आने से पहले रिया वहां से चली जाएं. यह सब 8 जून की बात है.

Advertisement

सुशांत की इन बातों को सुनकर रिया पूरी तरह टूट गई थीं. रिया ने कहा कि जब कोई आपको कहेगा कि तुम घर से चली जाओ तो कैसा लगेगा. जब आप परेशान थे तब मैं आपके साथ थी लेक‍िन अब जब मेरे साथ ऐसा हो रहा है तो आप मुझे घर से निकलने को कह रहे हैं, तो मुझे कैसा लगेगा. हालांकि रिया ने ये भी कहा कि सुशांत को लग रहा था कि उनकी वजह से रिया की तबीयत खराब हो रही थी और इसल‍िए वे नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से रिया की तबीयत और खराब हो. सुशांत का कहना था कि तुम ठीक हो जाओ फिर तुम यहां आना क्योंकि वही ठीक नहीं रहेगी तो उन्हें (सुशांत) कौन संभालेगा.

जब सुशांत नहीं माने तो रिया ने उन्हें कहा कि जब तक उनकी बहन नहीं आ जातीं तब तक वे नहीं जाएंगी. रिया के मुताबिक सुशांत मेंटली ठीक नहीं थे. ऐसे में उनके पर‍िवार का कोई भी सदस्य उनके साथ रहना जरूरी था. और अगर वे भी चली जातीं तो सुशांत की देखभाल कौन करता. इस वजह से रिया, सुशांत को अकेला नहीं छोड़ना चाहती थीं. रिया ने सुशांत से कहा कि उनकी बहन बिल्ड‍िंग के नीचे आ जाएंगी तभी वे वहां से जाएंगी.

Advertisement

इसके अलावा रिया ने सुशांत के पर‍िवार के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने ये माना क‍ि सुशांत की फैमिली के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं थे. ये शुरू से ही ऐसा था. और अब जब सुशांत की मौत हो गई है और उनपर केस किया गया है तो यह सब साफ है कि सुशांत का पर‍िवार, रिया को पसंद नहीं करते थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement