Advertisement

रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की 2 बहनों और एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया

बांद्रा पुलिस थाने में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और एक डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है.

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की 2 बहनों के खिलाफ केस दर्ज कराया (फाइल-पीटीआई) रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की 2 बहनों के खिलाफ केस दर्ज कराया (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 6 घंटे रहीं रिया
  • NCB के दफ्तर में सोमवार को 8 घंटे हुई पूछताछ
  • रिया से पूछताछ के लिए आज भी बुलाया गया

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की दो बहनों प्रियंका सिंह, मीतू सिंह के अलावा डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है.

रिया चक्रवर्ती सोमवार को करीब पौने 6 घंटे बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकलकर अपने घर गईं. सोमवार को दूसरे दिन भी रिया चक्रवर्ती से NCB के दफ्तर में करीब 8 घंटे पूछताछ की गई, जिसके बाद कयास यह लगाए जा रहे थे कि रिया NCB के दफ्तर से निकलकर अपने घर जाएंगी, लेकिन वह अपने घर की बजाए बांद्रा पुलिस थाने पहुंच गईं.

Advertisement

बांद्रा पुलिस थाने में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और एक डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ IPC की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है. आरोप लगाया जा रहा है कि सुशांत की बहन जो सुशांत को दवाई दे रही थी वो गैरकानूनी ढंग से दे रही थी जो कि NDPS एक्ट के तहत आता है.

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे के मुताबिक, 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत को उनकी बहन प्रियंका सिंह ने राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार से फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन भेजा था. उस प्रिस्क्रिप्शन में उन दवाओं का जिक्र था, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत आता है और इसकी मनाही है.

ऐसे में रिया ने बांद्रा पुलिस थाने पहुंच कर (FIR U/S 420, 464, 465, 466, 468, 474, 306 r/w 120B /34 IPC  और Sec 8 (1), 21, 22, 29 of NDPS Act के तहत) केस दर्ज करवाया है.

Advertisement

हालांकि शिकायत दर्ज कराने के बाद न तो रिया चक्रवर्ती ने इस बारे में कोई बार की और न ही बांद्रा पुलिस थाने के अधिकारी ने कुछ कहा. ऐसे में अब ये जांच मुंबई पुलिस करेगी या CBI इस पर सबकी नजर रहेगी. (मुंबई से एजाज खान की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement