Advertisement

कैंसर के बाद हुआ ब्रेन ट्यूमर, Femina Miss India Tripura 2017 Rinki chakma की हुई दर्दनाक मौत

फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 की विनर रिंकी चकमा का निधन हो गया है. रिंकी को 2022 में मैलिग्नेंट फाइलोड्स ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए सर्जरी कराई थी. तमाम कोशिशों के बावजूद कैंसर उनके फेफड़ों तक फैला फिर और उनके सिर तक बढ़ गया. नतीजा ये हुआ कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया.

रिंकी चकमा रिंकी चकमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

मॉडलिंग इंडस्ट्री से बुरी खबर सुनने को मिली है. फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 का खिताब अपने नाम करने वाली रिंकी चकमा का ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने के बाद निधन हो गया है. रिंकी को 2022 में मैलिग्नेंट फाइलोड्स ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए सर्जरी कराई थी. तमाम कोशिशों के बावजूद कैंसर उनके फेफड़ों तक फैला फिर और उनके सिर तक बढ़ गया. नतीजा ये हुआ कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर हो गया.

Advertisement

रिंकी ने आखिरी सांस तक किया संघर्ष
3 दिन पहले रिंकी की करीबी दोस्त और फेमिना मिस इंडिया 2017 की उप-विजेता प्रियंका कुमारी ने रिंकी के इलाज की खातिर पैसे जुटाने के लिए उनकी मेडिकल रिपोर्ट शेयर की थी. इस बीच रिंकी का स्वास्थ्य लगातार गिरता गया और कीमोथेरेपी जारी रखना अस्थिर हो गया. 22 फरवरी को मैक्स अस्पताल, साकेत में उन्हें भर्ती कराया गया था. यहां वो वेंटिलेटर पर थीं. डॉक्टर्स की कोशिशों के बावजूद रिंकी को नहीं बचाया जा सका और उन्होंने अंतिम सांस ली. रिंकी के निधन से उनके फैंस गमगीन हो गए हैं. इतनी कम उम्र में रिंकी का जाना उन्हें सदमा दे गया है.

रिंकी को श्रद्धांजलि
फेमिना मिस इंडिया के ऑफिशियल इंस्टा पेज पर रिंकी चकमा के निधन की खबर शेयर करते हुए लिखा है- "गहरे दुख के साथ, हम फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा के निधन की खबर साझा करते हैं. एक उल्लेखनीय महिला, रिंकी वास्तव में एक ताकत थी, जो अनुग्रह और उद्देश्य का प्रतीक थीं. उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व किया. उन्हें मिस ब्यूटी विद ए पर्पज के खिताब से सम्मानित किया गया था, जो उनके प्रभावशाली प्रयासों और दयालु भावना का प्रमाण है.

Advertisement

इस मुश्किल समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले. रिंकी, आपके उद्देश्य और सुंदरता को हमेशा याद रखा जाएगा. जिन लोगों को आपको जानने का सौभाग्य मिला है, वे आपको बहुत याद करेंगे."

जिंदादिल और खुशमिजाज रिंकी ने इसी साल 27 जनवरी को अपनी बीमारी को पब्लिक किया था. अस्पताल के बेड से रिंकी ने फोटो शेयर की थी. उनकी ये तस्वीर देख फैंस का दिल पसीज गया था. पोस्ट में रिंकी ने कैंसर से अपनी जंग को बताया था. फैंस से उनके लिए दुआएं मांगी थी. उनकी ये पोस्ट देखने के लिए लोगों ने उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ की थी. लेकिन लोगों की ये दुआ रंग नहीं लाई. आज रिंकी हमारे बीच नहीं रहीं. रिंकी ने कई ब्यूटी पेजेंट्स में पार्टिसिपेट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement