Advertisement

Bhojpuri Song: सबसे बड़ा भोजपुरी हिट गाना देने वाले रितेश पांडे बने 'भोलेनाथ', वीडियो मचा रहा धमाल

Bhojpuri Song: रितेश पांडे का हेलो कौन भोजपुरी गाना यू-ट्यूब पर अभी तक का सबसे ज्यादा सुना और देखा जाने वाला भोजपुरी गाना है. इस गाने पर 815 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई भी गाना इतना देखा-सुना नहीं गया है.

Ritesh Pandey Bhojpuri Bolbam Song Ritesh Pandey Bhojpuri Bolbam Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

बाबा भोलनाथ के महीने सावन में भोजपुरी संगीत का अपना ही महत्‍व है. इस महीने में भोजपुरी गानों की लाइन लगी है. एक के बाद एक सावन स्‍पेशल गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय का धमाकेदार गाना 'अड़भंगिया भोला' रिलीज हुआ है.

यह गाना आर वी एफ इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और खूब वायरल हो रहा है. इस गाने के म्‍यूजिक वीडियो में रितेश पांडेय नजर आ रहे हैं. इसमें उनका अंदाज बाकी के गानों से थोड़ा अलग है. गाने के वीडियो में रितेश पांडे बाबा भोलेनाथ के गेटअप में नजर आ रहे हैं. उनके साथ गाने में ऋतु सिंह भी हैं.

Advertisement

बता दें कि इस भोजपुरी गाने को रितेश पांडे ने शिल्‍पी राज के साथ मिलकर गाया है. गाने के गीतकार और संगीतकार आर आर पंकज हैं. गाना 'अड़भंगिया भोला' बाबा भोलनाथ की स्‍तुति है, जिसका प्रजेंटेशन बेहद मनोरंजक तरीके से किया गया है. इसमें रितेश पांडेय ने अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगाएं हैं. 

रितेश पांडे ने कहा कि उन्होंने इस सावन अब तक भोलेनाथ के लिए कई गाने गाए हैं लेकिन यह गाना उन सबसे बेहद खास है, अलग है, निराला है. इस गाने पर बाबा के भक्‍त झूम उठेंगे और उन्‍हें यह खूब पसंद भी आएगा. रितेश पांडे ने कहा कि गाने का कंसेप्‍ट बेहतरीन है. इसलिए हम सभी से अपील करते हैं कि हमारे गाने को एक बार जरूर सुनें.

रितेश पांडे का हेलो कौन भोजपुरी गाना यू-ट्यूब पर अभी तक का सबसे ज्यादा सुना और देखा जाने वाला भोजपुरी गाना है. इस गाने पर 815 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई भी गाना इतना देखा-सुना नहीं गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement