Advertisement

RRR ने 'द बैटमैन' और टॉम क्रूज की 'टॉप गन' को पछाड़ा, जीता ये बड़ा हॉलीवुड अवार्ड

राजामौली की RRR ने बॉक्स ऑफिस पर जो तूफानी कमाई की वो तो रिकॉर्ड में दर्ज है ही, अब इसने हॉलीवुड क्रिटिक्स का दिल भी जीत लिया है. टॉम क्रूज की जबरदस्त फिल्म 'टॉप गन' और आइकॉनिक सुपरहीरो 'द बैटमैन' को पछाड़ कर एक सम्मानित हॉलीवुड अवार्ड्स में ये दूसरी बेस्ट फिल्म बन गई है. किसी भारतीय फिल्म के लिए ये एक बहुत बड़ा मोमेंट है.

जूनियर एनटीआर और राम चरण जूनियर एनटीआर और राम चरण
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • भारतीय फिल्म ने पहली बार जीता ये अवार्ड
  • नेटफ्लिक्स पर दुनिया ने देखी RRR
  • RRR ने की थी जोरदार कमाई

राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. N.T.R.) की फिल्म 'RRR' ने सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीता है. डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की इस फिल्म ने एक नया कमाल किया है जो भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा मोमेंट है. हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की 'टॉप गन: मेवरिक' और 'द बैटमैन' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए, 'RRR' ने दूसरी 'बेस्ट फिल्म' का अवार्ड अपने नाम किया.

Advertisement

हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन मिडसीजन अवार्ड्स 2022 में 'RRR' रनर-अप बनी. ट्विटर पर अवार्ड्स अनाउंस करते हुए हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन ने बताया कि ज्यूरी ने 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' को बेस्ट फिल्म माना है. इसके बाद 'बेस्ट पिक्चर' की केटेगरी में दूसरे नंबर पर राजामौली की फिल्म है. 

अगले 6 महीनों में कमाई के झंडे गाड़ेगा बॉलीवुड! हर महीने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी कम से कम एक बड़ी फिल्म

क्यों है बड़ी बात 

हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवार्ड्स साल में दो बार- फरवरी और जुलाई में, फिल्मों को सम्मानित करता है. ये अवार्ड हॉलीवुड क्रिटिक्स द्वारा दिए जाते हैं, लेकिन अवार्ड्स के लिए वो सभी फिल्में लिस्ट में शामिल हो सकती हैं जो यूएस में रिलीज हुई हैं. ये पहली बार है जब एक भारतीय फिल्म को किसी बड़े हॉलीवुड अवार्ड में 'बेस्ट पिक्चर' की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया. और पहली ही बारी में ये अवार्ड जीतकर 'RRR' ने साबित कर दिया है कि भारतीय फिल्में किसी भी बड़ी हॉलीवुड प्रोडक्शन से कम नहीं हैं. 

Advertisement

पूरी दुनिया ने की RRR की तारीफ

थिएटर्स में धमाल करने के बाद राजामौली की फिल्म जब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई तो दुनिया भर के दर्शकों ने ये फिल्म देखी. कुछ ही दिन के अंदर 'आरआरआर.' नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर भारतीय फिल्म बन गई. दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को 45 मिलियन घंटों से ज्यादा देखा गया. फिल्म देखने के बाद इंटरनेशनल सिनेमा के सबसे जानेमाने नामों ने सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ की थी. 

बॉक्स-ऑफिस पर हिट मशीन नहीं रहे अक्षय कुमार? चौंका देंगे आंकड़े

बॉक्स ऑफिस पर किया था जोरदार कलेक्शन 

RRR में दो तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी थी. राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी इस ब्लॉकबस्टर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement