Advertisement

Film wrap: 40 की उम्र में ट्रांसवुमन ने कराई जेंडर चेंज सर्जरी, साउथ वेड‍िंग के बाद गुरुद्वारे में की रफ्तार ने शादी

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी शादी रचा ली है. रफ्तार उर्फ दिलीन नायर ने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से ब्याह किया है. फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे पूरी तरह से महिला बन चुकी हैं.

सायशा शिंदे सायशा शिंदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी शादी रचा ली है. रफ्तार उर्फ दिलीन नायर ने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से ब्याह किया है. फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे पूरी तरह से महिला बन चुकी हैं. 

करोड़पति रैपर ने की दूसरी शादी, सामने आई तस्वीर, फैन्स बोले- जोड़ी को नजर न लगे
रैपर रफ्तार को कौन नहीं जानता. पंजाबी इंडस्ट्री में इनका बड़ा नाम है. सिर्फ यही नहीं, सोशल मीडिया पर इनके चाहने वाले भी काफी हैं. 

Advertisement

साउथ वेड‍िंग के बाद लाल जोड़े में दिखी रफ्तार की दुल्हन, गुरुद्वारे में हुआ आनंद कारज
फेमस रैपर रफ्तार ने दूसरी शादी रचा ली है. रफ्तार उर्फ दिलीन नायर ने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से ब्याह किया है. दोनों की फोटोज वायरल हो रही हैं. 

टूटी हड्डियां-होंठों पर पट्टी, जख्मी हाल में सलमान की 'राखी बहन', शेयर की दर्दनाक फोटो
सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा बुरे दौर से गुजर रही हैं. उनका भयानक एक्सीडेंट हुआ है.

40 की उम्र में बनीं ट्रांसवुमन, अब करवाई जेंडर चेंज सर्जरी, सायशा ने शेयर की तस्वीरें
फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे पूरी तरह से महिला बन चुकी हैं. सायशा ने अपनी जेंडर चेंज सर्जरी करवा ली है, जिसे वो सोशल मीडिया पर काफी फ्लॉन्ट भी करती नजर आईं.

मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई श्रीदेवी की छोटी बेटी, चकराए यूजर्स ने पूछा- ये कौन है?
बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर जल्द फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जुनैद खान भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement