Advertisement

300 करोड़ पार करने को तैयार 'सलार', हिंदी में कलेक्शन प्रभास की पांचवीं 100 करोड़ी फ‍िल्म

प्रभास की फिल्म 'सलार' थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. बेहतरीन रिव्यू और जनता से मिल रही तारीफ फिल्म के लिए खूब माहौल बना रही है. बेहतरीन वीकेंड और क्रिसमस वाले सोमवार को डटकर कलेक्शन करने के बाद, मंगलवार को भी फिल्म का दबदबा बना रहा. 'सलार' हिंदी में भी सॉलिड कमाई कर रही है.

'सलार' में प्रभास 'सलार' में प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर प्रशांत नील का कॉम्बो थिएटर्स में खूब रंग जमा रहा है. 'सलार पार्ट 1: सीजफायर' थिएटर्स में दर्शकों की फेवरेट फिल्म बनी हुई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन मिल रहा है. पहले ही दिन रिकॉर्ड ओपनिंग कलेक्शन के साथ खुले इसके खाते में, मंगलवार भी दमदार कमाई लेकर आया. 

शुक्रवार को रिलीज हुई 'सलार' ने पहले वीकेंड में तो धुआंधार कमाई की ही, सोमवार को क्रिसमस होने से भी फिल्म की कमाई केवल 25% की गिरावट के साथ मजबूत बनी रही. मंगलवार 'सलार' के लिए नए हफ्ते का पहला वर्किंग डे रहा और इस इम्तिहान में भी फिल्म सॉलिड नंबर्स के साथ पास हो गई है. कमाल ये है कि 'डंकी' जैसी बड़ी हिंदी फिल्म के सामने होने के बावजूद 'सलार' का हिंदी वर्जन भी अच्छी कमाई कर रहा है. 

Advertisement

नॉर्मल गिरावट के साथ आगे बढ़ रही 'सलार' 
सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी ने, रविवार के हिसाब से सोमवार को फिल्म के कलेक्शन को दमदार बनाए रखा. जहां रविवार को प्रभास की फिल्म ने 62 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार की कमाई 46 करोड़ रुपये से ज्यादा रही. 

हफ्ते का पहला प्रॉपर वर्किंग डे मंगलवार, 'सलार' के कलेक्शन में कमी जरूर लेकर आया मगर ये गिरावट 50% से कम ही रही. ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'सलार' ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 24-25 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है. 

300 करोड़ पार करने को तैयार 'सलार'
फाइनल आंकड़े आने के बाद , 5 दिन में 'सलार' का नेट इंडिया कलेक्शन 279 करोड़ के करीब पहुंच जाएगा. मंगलवार के मुकाबले अगर बुधवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ी कमी के साथ 20 करोड़ तक की रेंज में पहुंचता है, तो 6 दिन में प्रभास की फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करे लेगी. अगर बुधवार को ऐसा न हो सका, तो गुरुवार की सुबह 'सलार' के लिए ये बड़ा बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क ले आएगी. 

Advertisement

हिंदी में भी सॉलिड कमाई 
'सलार' का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन बटोर रहा है. रविवार को फिल्म के हिंदी वर्जन ने 21 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया और सोमवार को भी 15 करोड़ कमाकर सॉलिड बनी रही. मंगलवर की कमाई में फिल्म के हिंदी वर्जन का शेयर 7 करोड़ रुपये के करीब रहने का अनुमान है. इस हिसाब से 5 दिन में 'सलार' हिंदी में 75 करोड़ के करीब कलेक्शन कर चुकी है. 

दोनों 'बाहुबली' फिल्मों, 'साहो' और 'आदिपुरुष' के बाद 'सलार' अब प्रभास की पांचवी फिल्म बनने जा रही है, जो हिंदी वर्जन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई करने वाली है. उनकी पिछली कुछ फिल्में भले ओवरऑल बॉक्स ऑफिस पर मजबूत परफॉर्म न कर पाई हों, मगर इस आंकड़े से साबित होता है कि वो हिंदी मार्किट में अपनी जगह बनाने वाले सबसे बड़े साउथ स्टार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement