Advertisement

क्या आपको पता है करोड़ों में कमाने वाली एक्ट्रेस Samantha Ruth की पहली सैलरी कितनी थी?

सामंथा सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि ब्रांड प्रमोशन के लिए भी खासी रकम लेती हैं. सामंथा एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ चार्ज करती हैं तो वहीं ब्रांड प्रमोशन के लिए भी सामंथा को 2 से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि करोड़ों में कमाने वाली एक्ट्रेस की पहली सैलरी कितनी थी?

Samantha ruth prabhu Samantha ruth prabhu
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • साउथ की सुपरस्टार हैं सामंथा
  • एक फिल्म करने के मिलते हैं 2-3 करोड़

वेब सीरीज फैमिली मैन के बाद से ही सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड में भी हिट हो गई हैं. सामंथा रुथ प्रभु एक जानी मानी हस्ती हैं, सिर्फ तेलुगु ही नहीं ग्लोबली भी एक्ट्रेस काफी फेमस हैं. वैसे तो, इस बात पर अकसर ही डिस्कशन होता आया है कि सामंथा को एक मूवी के लिए कितना पे किया जाता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी? 

Advertisement

पुराने वीडियो ने खोला राज
सामंथा का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है. इस थ्रोबैक वीडियो में सामंथा ने खुद बताया कि उनकी पहली सैलरी कितनी थी और कैसे कमाए थे. वीडियो में सामंथा ने कहा- 'मेरी पहली कमाई 500 रुपयो की थी, जिसे मैंने 8 घंटे काम करके कमाया था. मैं 10वीं या 11वीं क्लास में थी जब मैंने एक होटल में चल रहे एक कॉन्फ्रेंस में 8 घंटे तक हेल्प किया था.' यह बात सामंथा ने इंस्टाग्राम के Ask me anything सेशन के दौरान बताया था, जिसका वीडियो कई फैन पेज ने शेयर किया है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ चार्ज करती हैं. वहीं एक स्टेज परफॉर्मेंस या डांस नंबर के लिए भी सामंथा इतना ही अमाउंट लेती हैं. सामंथा सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि ब्रांड प्रमोशन के लिए भी खासी रकम लेती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बिकिनी का प्रमोशन किया था. सामंथा को इंस्टाग्राम पर इन ब्रांड की फोटो पोस्ट और प्रमोशन करने के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये मिलते हैं.

Advertisement

पर्सनल फ्रंट की बात करें तो सामंथा का हाल ही में नागा चैतन्य से तलाक हुआ है. कपल ने ऑफिशियली अपने सेपरेशन को अनाउंस किया था. सामंथा ने नागा के साथ की पिक्चर्स भी सोशल मीडिया से डिलीट कर दी हैं. 

वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस काफी बिजी है. सामंथा रुथ प्रभू के पास काथू वाकूला काढ़ई फिल्म है, जो इसी साल रिलीज के लिए तैयार है. वहीं शाकुनतलम फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही स्टार्ट होने वाली है. सामंथा जल्दी ही एक तलुगु फिल्म में भी दिखाई देंगी. एक्ट्रेस विजय देवराकोंडा के खुशी में भी कास्ट की गई हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement