Advertisement

सैंडलवुड ड्रग केस: विवेक ओबेरॉय की पत्नी को सिटी क्राइम ब्रांच ने भेजा नोटिस

बता दें कि विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की थी. ये छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अल्वा के मामले में की गई थी. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची थी.

विवेक ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • विवेक ओबरॉय के घर पर पुलिस ने की थी छापेमारी
  • सैंडलवुड ड्रग रैकेट में आ रहा आदित्य अल्वा का नाम

सैंडलवुड ड्रग केस में अब तक कई बड़े नाम सामने आए हैं. कुछ पेडलर्स भी गिरफ्तार किए गए. साथ ही इस मामले में एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को गिरफ्तार किया गया था. कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा पर भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सिंगर्स और एक्टर्स को कथित रूप से ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है.

Advertisement

अब सैंडलवुड ड्रग केस में भाई आदित्य अल्वा के कनेक्शन को देखते हुए सिटी क्राइम ब्रांच बेंगलुरु ने प्रियंका अल्वा ओबेरॉय को नोटिस दिया है. 

विवेक ओबेरॉय के घर पर पुलिस की छापेमारी

बता दें कि विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की थी. ये छापेमारी विवेक ओबरॉय के साले आदित्य अल्वा के मामले में की गई थी. बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर विवेक ओबरॉय के जुहू स्थित घर पर पहुंची थी.

देखें: आजतक LIVE TV 
 

बता दें कि बेंगलुरु पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने विवेक के घर पर 2.5 घंटों तक छानबीन की थी. सीसीबी की टीम में दो इंस्पेक्टर और एक महिला अधिकारी शामिल थीं. विवेक के घर पर पुलिसकर्मी दोपहर 1 बजे के करीब पहुंचे थे. 

एक पुलिस ऑफिसर ने इस छापेमारी को लेकर कहा था, 'आदित्य अल्वा फरार है. विवेक ओबेरॉय उनके रिश्तेदार हैं और हमें जानकारी मिली कि आदित्य उनके घर में छुपा है. तो हम चेक करना चाहते थे. इसी के लिए कोर्ट से वॉरेंट लिया गया और हमारी क्राइम ब्रांच की टीम बेंगलुरु से मुंबई में उनके घर गई.' 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement