Advertisement

ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स पर कसेगा शिकंजा, असहयोग आन्दोलन चलाएगा फिल्म चैम्बर

फिल्म चैम्बर के प्रेसिडेंट जयराज ने कहा, 'कोई प्रोड्यूसर उन्हें काम पर नहीं रखेगा. हम उन्हें बैन नहीं करेंगे. लेकिन असहयोग आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी. हमें उन एक्टर्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, जो ड्रग्स लेते हैं. पुलिस इसकी जांच करेगी. अगर एक्टर्स ने पार्टियों में ड्रग्स लिए हैं तो इसका पता पुलिस लगाएगी.' 

कन्नड़ डायरेक्टर इन्द्रजीत लंकेश कन्नड़ डायरेक्टर इन्द्रजीत लंकेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

हाल ही में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सेंडलवुड के डायरेक्टर इन्द्रजीत लंकेश ने खुलासा किया था कि इंडस्ट्री के कई लोग ड्रग्स लेते हैं. ऐसे में अब कर्नाटक के फिल्म चैम्बर ने ऐसे एक्टर्स को काम ना देने का फैसला किया है. खबर है कि फिल्म चैम्बर ने एक मीटिंग रखी थी और इसमें फैसला किया गया है कि पुलिस को इस मामले में पड़ताल की रफ़्तार बढ़ा देनी चाहिए. और अगर स्टार्स पर चले चार्ज साबित होते हैं जो एक्टर के खिलाफ फिल्म चैम्बर एक्शन लेगा और असहयोग आन्दोलन चलाएगा.

Advertisement

कर्नाटक फिल्म चैम्बर ने रखी मीटिंग

फिल्म चैम्बर के प्रेसिडेंट जयराज ने कहा, 'कोई प्रोड्यूसर उन्हें काम पर नहीं रखेगा. हम उन्हें बैन नहीं करेंगे. लेकिन असहयोग आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी. हमें उन एक्टर्स के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, जो ड्रग्स लेते हैं. पुलिस इसकी जांच करेगी. अगर एक्टर्स ने पार्टियों में ड्रग्स लिए हैं तो इसका पता पुलिस लगाएगी.' 

बता दें कि इस मामले की शुरुआत तब हुई जब बैंगलुरु पुलिस ने कुछ लोगों को ड्रग रैकेट से जुड़े होने पर गिरफ्तार किया. खबरों के मुताबिक NCB ने बेंगलुरु पुलिस से कहा कि इस रैकेट से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स भी जुड़े हुए हैं. इसके बाद कन्नड़ फिल्मों के डायरेक्टर इन्द्रजीत लंकेश ने मूवी इंडस्ट्री में होने वाले ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में पुलिस को बताया. इसके चलते पुलिस ने लंकेश को थाने बुलाकर उनकी स्टेटमेंट दर्ज की थी. इसमें उन्होंने रैकेट से जुड़े कुछ नामों का खुलासा किया था. मालूम हो कि लंकेश वही डायरेक्टर हैं, जिनकी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने कन्नड़ सिनेमा में अपना डेब्यू किया था. 

Advertisement

कमिश्नर संदीप पाटिल ने कही ये बात

क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर संदीप पाटिल ने इस मामले में कहा, 'इन्द्रजीत लंकेश को CCB बुलाया गया था और उनका स्टेटमेंट ले लिया गया है. इसमें उन्होंने कुछ पुराने वाकयों के बारे में बताया है और कुछ नामों का खुलासा किया है. उनकी बात को साबित करने के लिए कोई चीज या सबूत नही दिया है. हम इस मामले की कानूनी जांच कर रहे हैं. हम उन्हें दोबारा बुलाएंगे और उनकी बात को साबित करने के लिए सबूत हाजिर करने का मौका देंगे. इस बीच CCB अपनी ओर से भी जांच कर सबूत जमा करने की कोशिश करेगी.' 

फिल्म चैम्बर के सदस्य ने मीडिया को कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोगों की वजह से वे इंडस्ट्री का नाम खराब नहीं होने देंगे और इस मामले को गंभीरता से लेंगे. प्रोड्यूसर सारा गोविन्द ने कहा, 'कुछ नए आए लोग, जिन्होंने 2-3 फिल्में की है मूवी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं हैं. आप उनकी वजह से इंडस्ट्री पर इल्जाम नहीं लगा सकते जो 75 साल पुरानी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement