Advertisement

Film Wrap: लाजवाब है 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक, सिलेंडर डिलीवर करती थीं अर्चना गौतम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. शनिवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. संजय लीला भंसाली ने 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक शेयर करके फैंस को बड़ा तोहफा दिया. वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि पर अजय देवगन ने 'भोला' की शूटिंग की झलक दिखाई है.

हीरामंडी फर्स्ट लुक हीरामंडी फर्स्ट लुक
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अक्सर ही उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. शनिवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी मिक्स्ड रहा है. शनिवार को संजय लीला भंसाली ने 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक शेयर करके फैंस को बड़ा तोहफा दिया. वहीं दूसरी ओर शिवरात्रि पर अजय देवगन ने 'भोला' की शूटिंग की झलक दिखाई है. 'भोला' में अजय देवगन का किरदार एक शिवभक्त का है. फिल्म रैप में जानें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आज की बड़ी खबरें. 

Advertisement

Heeramandi First Look: मनीषा कोइराला-ऋचा चड्ढा जैसे नगीनों से जगमगा रही संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी', लाजवाब है शो का फर्स्ट लुक

स्क्रीनपर संजय लीला भंसाली की दुनिया में खोने के लिए तैयार फैन्स के ली अब एक बड़ा तोहफा आया है. नेटफ्लिक्स ने 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है और भंसाली का वेब शो भी उसी ग्रैंड लेवल को मैच करता दिख रहा है जो उनकी फिल्मों में नजर आता है. शो का लुक तो जबरदस्त लग ही रहा है, साथ में चल रहा गाना भी इसे एक खूबसूरत फील दे रहा है. 

घर में आर्थिक तंगी के चलते सिलेंडर डिलीवर करती थीं बिग बॉस फेम अर्चना गौतम, बोलीं- 10-20 रुपये मिलते थे

अर्चना गौतम का जन्म उत्तरप्रदेश के मेरठ में हुआ था. काम के चलते वो मुंबई शिफ्ट हुई थीं. उन्होंने रियलिटी शो सेल्स का बाजीगर से पहचान पाई. इस शो में उन्होंने सेल्स डिपार्टमेंट एम्प्लोई के रूप में हिस्सा लिया था और जज रवि किशन को इंप्रेस किया था. इसके बाद वो मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में गईं. अर्चना बताती हैं कि बचपन में वो पैसे कमाने के लिए खाली सिलेंडर डिलीवर किया करती थीं.

Advertisement

अजय देवगन का महादेव प्रेम, कूलत्व का फैक्टर, 'शिवाय' और 'भोला'!

'भोला' में अजय देवगन का किरदार एक शिवभक्त का है. ट्रेलर में दिख रहा है कि फिल्म में बहुत जोरदार एक्शन होने वाला है और कहानी में इमोशन भी होगा. फिल्म के प्रमोशन के लिए सामने आए पहले लुक से ही, 'भोला' के मेकर्स ने फिल्म में अजय के किरदार में शिवभक्ति का रंग खूब दिखाया है.

'पीछे हट', 1992 के वर्ल्ड कप को लेकर अपनी बात पर ट्रोल हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, दिया करारा जवाब

शोएब अख्तर ने निदा यासिर से इंटरव्यू में दौरान पूछा कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 1992 में कब जीता था? किस साल में जीता था? इसपर निदा ने जवाब दिया था- ये देखो, 2006 में. इसके बाद शोएब ने पूछा कि 2009 का वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने किस साल में जीता था? निदा ने जवाब दिया- 1992. इस बीच उनके साथ बैठी एक्ट्रेस और टीवी होस्ट शियास्ता लोधी उन्हें इशारे करके सही जवाब बताने की कोशिश करती रहीं. बाद में उन्होंने निदा से कहा कि कम से कम सवाल तो ठीक से सुन लो. हालांकि तब तक देर हो चुकी थी.

सपना ने लगाई डुबकी, रवि किशन ने बजाया शंख, शिव भक्ति में ये डूबे स्टार्स

महाशिवरात्रि के मौके पर सपना चौधरी, रवि किशन, निरहुआ, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे समेत कई स्टार्स शिव भक्ति में लीन नजर आए. सपना चौधरी ने गंगा नदी में डुबकी लगाकार शिवरात्रि मनाई, तो वहीं रवि किशन शंख बजाकर महादेव का ध्यान करते दिखे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement