Advertisement

Film Wrap: रवीना टंडन के सपोर्ट में कंगना रनौत, हार्दिक-नताशा के बीच झगड़ा खत्म

सोमवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. हीरामंडी फेम संजीदा शेख ने बड़ा बयान दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने एक्स-हसबैंड आमिर अली को तलाक देकर बेहद खुश हैं. संजीदा बोलीं कि एक वक्त के बाद आपका खुश रहना जरूरी हो जाता है. वहीं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच की अनबन खत्म होती नजर आ रही है.

फिल्म रैप फिल्म रैप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

सोमवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. हीरामंडी फेम संजीदा शेख ने बड़ा बयान दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने एक्स-हसबैंड आमिर अली को तलाक देकर बेहद खुश हैं. संजीदा बोलीं कि एक वक्त के बाद आपका खुश रहना जरूरी हो जाता है. वहीं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच की अनबन खत्म होती नजर आ रही है. नताशा ने सभी शादी की फोटोज वाली पोस्ट को अनआर्काइव कर दिया है. 

Advertisement

'वो कभी...', शादी के बाद बदला पति, दंग हुई एक्ट्रेस, 10 साल बाद TV कपल ने क्यों लिया तलाक?

संजीदा शेख और आमिर अली एक टाइम पर टीवी के पावर कपल थे. ऐसे में जब शादी के 10 साल बाद दोनों का तलाक हुआ तो फैंस का भी दिल टूट गया था.

अंबानी की क्रूज पार्टी में राहा का जलवा, आलिया की गोद में चहकती दिखीं, फिदा फैंस

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लाडली राहा ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है. राहा की एक फोटो वायरल हुई जहां वो मां आलिया की गोद में चहकती दिखीं.

रवीना टंडन के साथ मारपीट! कंगना रनौत बोलीं- लिंचिंग होती अगर 5-6 लोग और...

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से मारपीट मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर कोई अपनी अपनी राय बना रहा है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हो चुका है कि रवीना की गलती नहीं थी. बावजूद इसके कई तरह की बातें कही जा रही हैं. इस मामले में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत भी सामने आई हैं और उन्होंने रवीना का साथ दिया. कंगना ने इस घटना को लिंचिंग बताया है और कड़ी निंदा की है. साथ ही एक्ट्रेस ने एक्शन लेने की भी मांग की है. 

Advertisement

हार्दिक-नताशा के बीच अनबन खत्म? एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज, फैन्स को किया सरप्राइज

पिछले एक हफ्ते से हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के सेपरेशन की चर्चा चल रही थी. कहा जा रहा था कि कपल की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है.

2 महीने में रणबीर कपूर ने खर्च किए 11 करोड़, खरीदी एक नहीं दो लग्जरी कारें

कपूर हाउस में नए मेहमान की एंट्री हुई है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने नई लग्जरी कार जो खरीदी है. रणबीर ने दो महीने पहले ही ब्रांड न्यू गाड़ी खरीदी थी, अब उनके गैरेज में एक और नई गाड़ी की एंट्री हुई है. कपल ने Lexus LM350h खरीदी है. उनका ये नया एडिशन हर किसी का ध्यान खींच रहा है. हाल ही में आलिया-रणबीर इटली में हुई अंबानी की क्रूज पार्टी से लौटे, जहां वो एयरपोर्ट से इसी कार में अपने घर जाते दिखे. 

तलाक की कगार पर रिश्ता, पति घर से सामान फेंकने को तैयार, एक्ट्रेस की जिंदगी हुई बर्बाद!

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी मुश्किल में है. एक्ट्रेस का पति निखिल पटेल संग रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement