
हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अपना डांस के साथ-साथ अपना एक्सप्रेशन के लिए भी खूब मशहूर हैं. उनके डांस पर लोग जमकर तालियां बजाते हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अपने फैंस के लिए सपना आए दिन वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सपना ने एक नया रील वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में सपना बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा (Bollywood Actress Rekha) की फिल्म उमराव जान के गाने 'इन आंखों की मस्ती के' पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. फैंस को सपना का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. कुछ फैंस तो उनकी तुलना रेखा से कर रहे हैं. वीडियो पर हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.
गौरतलब है कि सपना चौधरी की लोकप्रियता टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में आने के बाद और बढ़ गई है. दुनियाभर में वह पॉप्युलर हो गई हैं. इसके अलावा सपना देसी आउटफिट्स में भी अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं. वहीं, बात करें सपना के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो रहे हैं. उनके गानों को लोग खूब पसंद भी करते हैं.