Advertisement

Sapna Chaudhary instagram: बोट पर मस्ती करती दिखीं सपना चौधरी, देखें एक्ट्रेस का 'हवा में उड़ती जाए...' अंदाज

Viral video: वीडियो में सपना ने लाल स्वेटशर्ट पहन रखा है और वे बोट पर बैठकर अपने बाल लहरा रहीं हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने नीरज श्रीधर का 'हवा में उड़ती जाए' गाना लगाया है. मात्र आधे घंटे में सपना के इस वीडियो में 11 हज़ार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Sapna Chaudhary Latest Video Sapna Chaudhary Latest Video
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • वीडियो में 11 हज़ार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं
  • सपना बोट पर बैठकर अपने बाल लहरा रही हैं

Sapna Chaudhary Latest Video: डांसर सपना चौधरी के फैंस सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हैं. सपना फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सोमवार को सपना ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वे बोट पर मस्ती करती दिखाई दे रहीं हैं. 

वीडियो में सपना ने लाल स्वेटशर्ट पहन रखा है और वे बोट पर बैठकर अपने बाल लहरा रहीं हैं.  इस पोस्ट के साथ उन्होंने नीरज श्रीधर का 'हवा में उड़ती जाए' गाना लगाया है. मात्र आधे घंटे में सपना के इस वीडियो में 11 हज़ार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. सपना ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है "Darling shine. that’s all." 

Advertisement

सपना का यह अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. एक फैन ने कॉमेंट कर सपना को दिल का टुकड़ा बताया है. वहीं एक अन्य फैन ने उन्हें 'देशी क्वीन' कहा है. बता दें बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकीं सपना के डांस वीडियोज को करोड़ों व्यूज मिलते हैं. 

इससे पहले हाल ही में सपना चौधरी ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें हौसला कहां से मिलता है. इस वीडियो में सपना एक स्टेज पर खड़ी हैं और कहती हैं कि सब मुझसे पूछते हैं कि आपको हौसला से मिलता है तो आइए बताती हूं यहां से मिलता है.

इसके बाद सपना अपने पीछे खड़ी भीड़ को दिखाती हैं और लोग ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगते हैं. बता दें हाल ही में सपना का एक नया म्यूजिक वीडियो 'अलट-पलट' रिलीज हुआ है. यह गाना रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. इसमें सपना के साथ  विवेक राघव भी नज़र आ रहे हैं. सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनका 'लोरी' गाना इस साल का सबसे बड़ा हिट सॉन्ग था. इस गाने को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. 

Advertisement

इसके अलावा सपना के 'गुर्शल,' 'घूम घाघरा,' 'फटफटिया,' 'बगड़ो' और 'बांगरो' जैसे हरियाणवी सॉन्ग रिलीज हुए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement