Advertisement

Haryanvi Song: सपना चौधरी का नया गाना रिलीज, एक्ट्रेस के सादगी भरे अंदाज ने लूटा सबका दिल

Sapna Chaudhary New Haryanvi song: सपना चौधरी का नया गाना 'लख्मीचंद की टेक' रिलीज हो चुका है. गाने में सपना का सादगी भरा अंदाज सबका मन मोह रहा है.

Sapna Chaudhary New Haryanvi Song Sapna Chaudhary New Haryanvi Song
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना रिलीज हो चुका है. रिलीज के साथ ही गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. सपना के इस नए गाने का नाम ‘लख्मीचंद की टेक’ (Lakhmichand Ki Tek) है. इसमें सपना गांन की सीधी सादी महिला का किरदार में हैं.

उनके साथ गाने में आशीष नेहरा भी हैं. सपना चौधरी ने ये गाना अपने यूट्यूब चैनल Dreams Entertainment पर रिलीज़  किया है.  रिलीज होने के साथ ही गाना जमकर वायरल हो रहा है. फैंस को सपना का ये गाना भी खूंब पसंद आ रहा है. गाना 25 मई को रिलीज किया गया है. सपना ने इस गाने को अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया था.

Advertisement

गाने को शेयर करते हुए सपना ने लिखा हमारा नया गाना लख्मी चंद की टेक रिलीज हो गया है. उम्मीद है मेरे सब गानों के जैसे इस गाने को भी आपका खुब प्यार मिलेगा और आपका प्यार हमेशा ऐसा ही बना रहेगा. गौरतलब है कि कोरोना के कारण सपना के स्टेज शो नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन वह अपने काम में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ रही है.

सपना एक के बाद एक लगातार नए गाने रिलीज कर रही है. अप्रैल महीने में भी सपना के कई गानें रिलीज हो चुके हैं. इसके अलावा सपना सोशल मीडिया अकाउंट पर सपना ने अपने कई नए फोटोशूट भी साझा किए हैं. इन तस्वीरों पर भी सपना के फैंस ने जमकर लाइक और कमेंट किए हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement