सपना चौधरी को आई बचपन की याद, दोस्त संग खेला Opingo-Batingo Game, देखें वीडियो

Sapna Chaudhary Instagram Video: सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बचपन को याद करती दिखाई दे रही हैं. सपना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'बचपन में किस किस ने ये गेम खेला है?'

Advertisement
sapna chodhary instagram game video sapna chodhary instagram game video

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) डांस वीडियो के अलावा स्टाइलिश फोटोशूट और अपने देसी अंदाज के कारण भी लाइमलाइट में रहती हैं. सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बचपन को याद करती दिखाई दे रही हैं. सपना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'बचपन में किस किस ने ये गेम खेला है?'

Advertisement

इस वीडियो में सपना चौधरी एक दम देसी लुक में ओपिंगो-बेटिंगो गेम खेलती दिखाई दे रही हैं. सपना ने यह वीडियो किसी शूटिंग लोकेशन का है, जहां एक्ट्रेस टीम के साथ मौजूद हैं. एक साथी कैमरा लेकर बैठा हुआ अपना काम कर रहा है, सपना अपने साथियों को शांत रहने का इशारा करते हुए कैमरा लेकर बैठे साथी के पीछे से जाकर पीठ पर मुक्का मार देती हैं. इस दौरान सपना जोर से हंसते हुए कहती हैं, ओपिंगो......

कैमरा लेकर काम कर रहा साथी सपना के जोर से मुक्का मारने पर पीठ पकड़ते हुए उठकर बोलता है कि मैं नहीं खेल रहा. सपना हंसते और मस्ती करते हुए कहती हैं ये....मजा आया.

बता दें कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके फैंस का दिल जीत ही लेती हैं. इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी को 3.4 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. उनकी कोई भी नई पोस्ट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाती है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement