
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) की खूबसूरत और सभी के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) इन दिनों अपने नए गाने की शूटिंग में व्यस्त है. हाल ही में सपना के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हो चुके हैं. अब वह अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
सपना ने अपने यूट्यूब चैनल (Sapna Youtube Channel) पर शूटिंग का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह काफी मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सपना ने अपने शूटिंग के सेट तक की सैर कराई है. वीडियो में देख सकते हैं कि सेट पर मौजूद लोगों के साथ सपना स्पेशल बॉन्ड शेयर करती है. सपना हंसी-खुशी के साथ गाने की शूटिंग कर रही हैं.
साथ ही इस वीडियो में सपना और उनकी टीम का हार्ड वर्क भी दिखाई देगा. गौरतलब है कि सपना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही है. हाल ही में उन्होंने सी ग्रीन और पिंक कलर की साड़ी पहने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि हाल ही में सपना का नया गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. सपना के नए गाने बांगरो (Bangro) पर अब तक 15 लाख व्यूज हो चुके हैं. इस गाने में सपना वेस्टर्न से लेकर देसी आउटफिट में नजर आ रही है.