Sapna Choudhary का बदल गया अंदाज! सलवार सूट छोड़ अपनाया 'बॉस लेडी' लुक, फैंस बोले- हाय मर गए

सपना चौधरी नए वीडियो में देसी गर्ल से बॉस लेडी अवतार में नजर आ रही हैं. सपना के अंदाज में स्वैग और टशन देखते ही बनता है. वीडियो में सपना चौधरी कार से फुल स्वैग में निकलते हुए दिखाई दे रही हैं. नए लुक में सपना चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement
सपना चौधरी सपना चौधरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

उफ्फ...सपना चौधरी के नए लुक को जरा दिल थामकर देखिएगा...क्योंकि सपना अपने लुक में कहर ढा रही हैं. हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को आपने ज्यादातर सलवार सूट में देसी अंदाज में ही देखा होगा, लेकिन अब सपना ट्रेडिशनल अवतार को छोड़कर बॉस लेडी लुक में दिखाई दे रही हैं. 

नए लुक में छाईं सपना चौधरी

सपना चौधरी नए वीडियो में देसी गर्ल से बॉस लेडी अवतार में नजर आ रही हैं. सपना के अंदाज में स्वैग और टशन देखते ही बनता है. वीडियो में सपना चौधरी कार से फुल स्वैग में निकलते हुए दिखाई दे रही हैं. सपना की वॉक में कॉन्फिडेंस और एटीट्यूड फैंस की धड़कनों को तेज करने के लिए काफी है.

Advertisement

सपना चौधरी वीडियो में ब्लैक कलर की पैंट और टॉप में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को चंकी जैकेट के साथ कंप्लीट किया है. ब्लैक सनग्लासेस, ग्लोइंग मेकअप और हाई पोनीटेल में सपना चौधरी का ऐसा किलर लुक शायद ही पहले कभी देखा होगा, क्योंकि सपना ज्यादातर साड़ी और सलवार सूट में ही नजर आती हैं. अब सपना का बदला-बदला लुक देखकर फैंस उनपर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

हालांकि, सपना के वीडियो को देखकर लग रहा है कि उनका ये वीडियो किसी शूटिंग सेट का है. लेकिन जो भी है भई सपना ने तो अपने लुक से जलवे बिखेर दिए हैं. 

 

फैंस हुए सपना पर फिदा

कुछ ही मिनटों में सपना चौधरी के वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. सपना का बॉस लेडी लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. एक यूजर ने सपना की तारीफ करते हुए लिखा- सपना मैम का जवाब ही अलग है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- सच्ची मर गए. एक और यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया. 

Advertisement

सपना चौधरी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. सपना के किलर डांस का हर कोई दीवाना है. सपना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. सपना का स्वैग कमाल का है, वो जो करती हैं हमेशा छा जाती हैं. सपना के किलर मूव्स फैंस की धड़कनों को घायल कर देते हैं. सपना चौधरी के इस अंदाज के बारे में आपका क्या ख्याल है?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement