Advertisement

Sapna Choudhary Controversies: सपना चौधरी ने जब खाया था जहर, छि‍पाई शादी, हुआ हंगामा

सपना चौधरी आज एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. उनकी शख्सियत को किसी अलग पहचान की जरूरत नहीं है. अपने देसी डांस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना सिर्फ लटकों-झटकों की वजह से ही नहीं, बल्कि कई कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से भी सुर्खियों में आती रहती हैं. हाल ही में हुए कोर्ट केस से पहले भी सपना कई बार विवादों में आ चुकी हैं.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

एक पुराने केस में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आज कोर्ट में पेश होना पड़ा. उन्होंने बेंच के आगे सरेंडर किया लेकिन फिर उन्हें जमानत भी मिल गई. सपना को कोर्ट ने 30 सितंबर को पेश होने का फरमान सुनाया है. सपना पर इल्जाम था कि पैसे लेकर वो शो के लिए नहीं पहुंचीं. 
2018 में लखनऊ में सपना को एक कार्यक्रम के लिए बुक किया गया था. लोगों ने इसके लिए एडवांस टिकट भी बुक करा ली थी. लेकिन सपना उस शो के लिए नहीं गईं. लोगों के हंगामा मचाने के बाद ऑर्गनाइजर ने सपना पर केस कर दिया था, क्योंकि हजारों लोगों ने दो से तीन हजार की टिकट बुक कराई थी. 

Advertisement

सपना चौधरी आज एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. उनकी शख्सियत को किसी अलग पहचान की जरूरत नहीं है. अपने देसी डांस से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना सिर्फ लटकों-झटकों की वजह से ही नहीं, बल्कि कई कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से भी सुर्खियों में आती रहती हैं. हाल ही में हुए कोर्ट केस से पहले भी सपना कई बार विवादों में आ चुकी हैं. आइये आपको बताते हैं. 

आत्महत्या की कोशिश: सपना की जिंदगी से जुड़ा ये एक बहुत बड़ा सच है. डांसर इस हादसे के बाद काफी चर्चे में आ गई थीं. 2016 में एक स्टेज शो के दौरान सपना ने सांग बिगड़ग्या जातां का गाने पर परफॉर्म किया था. इस गाने से आहत एक शख्स ने सपना के खिलाफ जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए FIR कर दिया था. इस बात से परेशान होकर सपना ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी. सपना ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र भी किया था. 

Advertisement

कॉपीराइट केस: सपना चौधरी समेत 16 लोगों के खिलाफ हरयाणवी गायक विकास कुमार ने 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था. फिल्म वीरे की वेडिंग में हट जा ताऊ गाना सपना को लेकर बनाया गया. गाने के ओरिजनल मेकर विकास कुमार से बिना परमिशन लिए फिल्ममेकर ने इस गाने का रिमेक रिलीज किया था. जिस वजह से डांसर मुश्किल में पड़ गई थीं. 

राजनीति में सपना की एंट्री: ये बात 2018 की है, जब कयास लगाए जा रहे थे सपना चौधरी कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं. माना जा रहा था कि सपना कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने भी गई थीं, लेकिन मुलाकात नही हो पाई. इसके बाद ऑपोजिशन पार्टी के एक नेता ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. सपना पर दिए उनके बयान को लेकर भी काफी विवाद छिड़ा था.

पुलिस के साथ वायरल फोटो: 2017 में सपना की एक फोटो वायरल हुई थी. फोटो में सपना होटल के कमरे में कुछ पुलिसवालों के साथ दिखाई दी थी. लोगों को ये फोटो देखकर लगा था कि सपना पकड़ी गई हैं. लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि वो तस्वीर सपना के एक शो से रिलेटेड थी. 

बिग बॉस में की बड़ी टिप्पणी: सपना बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रही हैं. यूं तो सपना ने शो के दौरान कई खुलासे किए थे. लेकिन सपना के एक बयान ने उन्हें बड़ी मुश्किल में डाल दिया था. सपना ने अर्शी खान के गोवा पुणे स्कैंडल के बारे में बयान दिया था, जिससे अर्शी के फैंस काफी नाराज हो गए थे. इसी वजह से सपना के खिलाफ अर्शी के एक फैन ने FIR तक दर्ज करा दी थी.

Advertisement

छुपाई शादी: प्रोफेशनल ही नहीं सपना पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. वीर साहू के साथ सपना की शादी फैंस के सामने एक सरप्राइज की तरह आई थी. बेटे के जन्म के बाद लोग उनसे तरह तरह के सवाल करने लगे थे. बाद में सपना ने सफाई दी थी कि उनके परिवरार में किसी की मौत हो गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने सिंपल वेडिंग की थी.    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement