Advertisement

ग्रीन कलर का सूट पहनकर Sapna Choudhary ने किया धमाकेदार डांस, बलमा से मांगा नौलखा हार

आज तक शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा जब सपना चौधरी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से लोगों को निराश किया हो. शायद इसलिये वो हरियाणवी क्वीन बन चुकी हैं. हरियाणवी क्वीन से याद आया कि सपना ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो पोस्ट किया है. देखिये कैसे वो बलमा को बेईमान बता रही हैं.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. मलाल इस बात का है कि सपना चौधरी की लाइव परफॉर्मेंस देखने का मौका हर किसी को नहीं मिल पाता. खैर, अब अफसोस करने वाली बात नहीं है, क्योंकि आप भले हरियाणवी क्वीन को लाइव परफॉर्म करते हुए ना देख पायें. लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ वीडियो, तो देख ही सकते हैं. हां, बिल्कुल सही समझा आपने सपना चौधरी ने फैंस के लिये नया वीडियो अपलोड किया है. देखना नहीं चाहोगे कि उन्होंने स्टेज पर कैसे गर्दा उड़ाई है. चलो फिर देर किस बात की सपना चौधरी का नया डांस वीडियो देख लेते हैं. 

Advertisement

सपना चौधरी ने डांस से उड़ाई गर्दा 
आज के वक्त में सपना चौधरी कामयाबी का दूसरा पर्याय बन चुकी हैं. बीते कुछ सालों में सपना ने जो कामयाबी हासिल की है, उसके बारे में जितना लिखें कम लगता है. हरियाणवी क्वीन की सबसे बड़ी बात ये है कि वो जब भी स्टेज पर आती हैं, फैंस को इंप्रेस कर जाती हैं. जैसे वो अभी अपने लेटेस्ट वीडियो में कर रही हैं. 

बात ये है कि सपना ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सपना चौधरी हरे कलर का सूट पहनकर देसी ठुमके लगाती दिख रही हैं.  वीडियो में सपना 'मैं गई हार भरतार पनघट दूर से घना' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. सूट पहनकर उन्होंने कमाल का डांस किया है, जिसे एक बार नहीं कई बार देखने का मन कर रहा है. वीडियो शेयर करते हुए सपना लिखती हैं कि फड़के पत्ता पीपल का ज्यूं हवा तै धड़के दिल दुनिया का न्यू मेरी अदा तै. 

Advertisement

फैंस हुए खुश  
अब जो लोग सपना चौधरी की लाइव परफॉर्मेंस एंजॉय नहीं कर पाते हैं, उनके लिये ये वीडियो एक किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है. ग्रीन कलर का सूट, बड़े-बड़े झुमके और लंबी चोटी में सपना ने जलवा दिखा कर कई दिलों की धड़कनों को तेज कर दिया है. इसलिये वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. 

सपना चौधरी का डांस देखने के बाद कोई उन्हें क्वीन बता रहा है, तो कोई फायर इमोजी पोस्ट कर रहा है. इन लोगों ने तो अपने दिल की बात बयां कर दी. आप डांस वीडियो पर क्या कहना चाहोगे?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement