
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सपना चौधरी का 'चटक मटक' गाने पर डांस सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. हरियाणवी सॉन्ग चटक मटक (Chatak Matak) को फैंन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को रेनुका पावर ने गाया है. जबकि गाने को संगीत गुलशन म्यूजिक ने दिया है.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का चटक मटक गाने पर डांस यूट्यूब पर भी टॉप ट्रेंड में है. रिलीज होने के बाद से ये गाना अब तक 2.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यानी चटक मटक गाना 24 मिलियन से भी अधिक व्यूज बटोर चुका है. इस गाने में हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी का देसी अंदाज फैंस को लुभाने वाला है.
हरियाणवी सॉन्ग चटक मटक के लिरिक्स बिट्टू सोर्खी ने लिखे हैं जबकि गाने में रेणुका की आवाज ने जान डाली है. इसके साथ ही सपना चौधरी के अंदाज ने इस गाने की धूम मचा दी है. इस गाने में सपना के देसी अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है. बता दें कि सपना का ये गाना यूट्यूब पर लेटेस्ट सॉन्ग्स में ट्रेंड कर रहा है.