Advertisement

Sapna Choudhary discharge: अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं सपना चौधरी? परेशान फैन्स के लिए डाली झूमते हुए तस्वीर

अब सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर वापसी दर्ज करते हुए खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह घर के बालकनी में झूमती नजर आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी ने घर की चप्पल पहनी हैं.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • सपना कर रहीं हैं वापसी
  • स्टेज शोज में फिर नजर आएंगी डांसर
  • फैन्स के साथ शेयर की फोटो

हरियाणा की आन-बान और शान सपना चौधरी अच्छी तरह जानती हैं कि उन्हें अपने फैन्स के साथ कैसे कनेक्टेड रहना है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सपना चौधरी ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया था कि वह कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं. थोड़े दिनों बाद पता चला कि सपना चौधरी सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुई हैं.

Advertisement

हाल ही में इनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह एक महिला के सहारे से धीरे-धीरे चलती नजर आी थीं. फैन्स चिंतित हो गए थे कि आखिर सपना चौधरी को हुआ क्या है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर सपना चौधरी किस समस्या से जूझ रही थीं. उनकी सर्जरी हुई है या फिर वह किसी चीज का ट्रीटमेंट ले रही हैं. 

सपना ने शेयर की फोटो
अब सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर वापसी दर्ज करते हुए खुद की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह घर के बालकनी में झूमती नजर आ रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी स्लीपर पहने नजर आ रही हैं. व्हाइट लेगिंग्स और ए-लाइन प्रिंटेड कुर्ता पहना हुआ है, जिसमें कमर पर डोरी है. बालों को बांधा हुआ है और वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. ये वीडियो कब का है ये तो सपना ने नहीं बताया लेकिन उनको खुशी से झूमते हुए देखकर फैंस काफी खुश हैं. 

Advertisement

Sapna Choudhary ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, फैंस से मांगी माफी, लिखा- राम राम

सपना चौधरी ने जो अस्पताल में वॉक करते हुए वीडियो डाला था, उसके कैप्शन में लिखा था कि अब मैं ब‍िल्कुल ठीक हूं, आप सब की दुआओं का बहुत धन्यवाद...जल्दी मिलते हैं स्टेज पर. इस वीडियो में सपना चौधरी अस्पताल के स्टाफ के साथ अपनी हेल्थ को लेकर भी बातचीत करती नजर आईं. साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान थी कि वह एक बार फिर अपने फैन्स को धमाकेदार परफॉर्मेंस से स्टेज पर इंप्रेस करती नजर आएंगी. 

जब लड़कियां बैकलेस लहंगा पहनकर नाचती थीं, तब संस्कार कहां थे? जब बोलीं Sapna Choudhary

सपना चौधरी के गाने हरियाणा के लोगों की जुबान पर चढ़ नजर आते हैं. एक्ट्रेस और डांसर की अपनी अलग ही फैन फॉलोइंग है. यह स्टेड शोज ज्यादा करती हैं. इनके डांस के दीवाने आपको हर गली-मौहल्ले में मिल जाएंगे. इनका गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा नजर आता है. हर ओर इस गाने की धूम नजर आती है. शादी-ब्याह में सपना चौधरी का यह गाना न बजे तो सेलिब्रेशन अधूरा सा लगता है. सपना एक बार फिर अपने फैन्स को दील चुराने के लिए आ रही हैं. इसके लिए खुद को तैयार कर लीजिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement