Advertisement

नए गाने के टीजर में देसी अंदाज में दिखीं सपना चौधरी, वीडियो पर कही ये बात

Sapna Choudhary New Haryanvi Song: सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना कल यानी 20 अगस्त को रिलीज होने वाला है. इससे पहले उन्होंने अपने गाने का टीजर शेयर किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यह गाना एक बच्ची की कहानी पर आधारित है.

Sapna Choudhary New Song Harshal Teaser Out Sapna Choudhary New Song Harshal Teaser Out
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली सपना चौधरी के नए गाने का टीचर रिलीज हुआ है और ये बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. इस टीजर को दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं. सपना चौधरी का कहना है कि ये गाना अन्य सभी गानों से अलग होगा.

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है.... 'गुर्शल ये बस एक गीत ही नहीं बल्कि कहानी भी है बहुत से बच्चों की. उमीद है हर बार की तरह आपको हमारा काम पसंद आएगा. मिलते हैं जल्दी नए काम नई उमीद नई कहानी के साथ. प्यार और आशीर्वाद बनाए रखना.'

Advertisement

इस गाने का टाइटल गुर्शल रखा गया है. बताया जा रहा है कि ये गाना एक बच्चे की कहानी पर आधारित है. इट्स ड्रीम्स एंटरटेंमेंट के बैनर तले रिलीज होने वाले इस वीडियो के टीजर में सपना चौधरी का लुक भी एकदम अलग नजर आ रहा है.

इट्स ड्रीम्स एंटरटेंमेंट के इंस्टाग्राम पेज पर इस गाने के टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'लोरी के बाद हम फिर से हाज़िर हैं कुछ अलग और नया लेके. गीत का नाम है गुर्शल, बहुत जल्द देखने को मिलेगा. गीत नहीं एक कहानी है तो साथ और आशीर्वाद बनाएं रखना मेहनत जारी रहेगी.'

इस टीजर के वीडियो में सपना चौधरी एक हरियाणवी ड्रेस पहनी हुई हैं जो कि हरियाणा के गांवों में आम तौर पर महिलाएं पहनती हैं. वीडियो में वो एक बच्ची को बुलाकर उसे खाना परोसती नजर आ रही हैं. सादगी भरे इस वीडियो में गाने के साथ-साथ एक कहानी बताने की कोशिश की गई है. अब 20 अगस्त को रिलीज होने के बाद देखना होगा कि सपना के इस गाने में क्या कहानी है और ये कितना बेहतर है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement