Advertisement

Sapna Choudhary Dance: माथे पर बिंदी-मांग में सिंदूर, लहंगे में सपना का डांस, बोलीं- इंजन की सीटी में मारो मन डोले

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी इन दिनों अपने फैशन सेंस और स्टनिंग लुक्स से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. सपना के लुक्स इतने खूबसूरत होते हैं कि देखने वाले का दिल खुश हो जाता है. अब नए वीडियो में सपना कमाल लग रही हैं.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • लहंगे में छाया सपना चौधरी का लुक
  • खूबसूरत है सपना का अंदाज

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी इन दिनों अपने डांस के साथ अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. सपना अब सिपंल लड़की से फैशन डीवा बन चुकी हैं. ग्लैमरस लुक में सपना चौधरी के वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. सपना चौधरी अपने हर लुक से फैंस के दिलों को जीत रही है. 

लहंगे में सपना ने बिखेरा जलवा

Advertisement

सपना चौधरी ने अब एक बार फिर फैंस के साथ अपना एक खास वीडियो साझा किया है. वीडियो में सपना का स्टाइल और अंदाज इतना दिलकश है कि कोई भी उनपर अपना दिल हार सकता है. सपना चौधरी नए वीडियो में लहंगा चोली पहने स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के लहंगे पर खूबसूरत हैवी वर्क हुआ है.

सपना ने लहंगे के साथ चुन्नी को फ्रंट पर स्टाइस के साथ सेट किया हुआ है, जो उनके लहंगे को खास लुक दे रहा है. सपना ने लहंगे के साथ चोकर स्टाइल नेकपीनस और मैचिंग झुमकियां भी कैरी की हैं. उन्होंने हाथों में कंगन पहनकर अपने लुक को खास टच दिया है. 

Ranbir-Alia ने बनाया था विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान! जानें क्यों करना पड़ा कैंसिल? 

पोते की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया Raj Kapoor का बंगला, दिखे 'दूल्हे राजा' 

Advertisement

सपना का मेकअप भी है खास
सपना चौधरी के लहंगे और लुक के साथ उनका मेकअप भी काफी स्टनिंग है. डार्क शेड लिपस्टिक, आईशैडो और ब्लशर के साथ के सपना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. मांथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए सपना का लुक इतना खूबसूरत है कि देखने वाले की नजरें हट ही नहीं रही हैं.

फैंस हुए सपना के लुक पर फिदा
सपना चौधरी के वीडियो पर महज 1 घंटे में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में सपना की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस Beautiful ❤️, Awesome 👍, Cute princess ❤️❤️❤️❤️❤️ लिखकर सपना की तारीफें कर रहे हैं. वैसे कहना पड़ेगा सपना इस लुक में वाकई कमाल लग रही हैं.  आप भी देखिए सपना चौधरी का नया वीडियो और बताइए कैसा लगा आपको उनका लुक.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement