Advertisement

सपना चौधरी प्यार से पति को क्या बुलाती हैं? जानें क्या है सिंगर की वेडिंग डेट?

सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू ने पिछले साल अक्टूबर में बेटे का स्वागत किया था. कपल ने अभी तक बेटे की फोटो शेयर नहीं की है. सपना और वीर साहू की साथ में सोशल मीडिया पर कम तस्वीरें हैं. सपना और वीर साहू दोनों की अपनी पर्सनल लाइफ को सबसे छुपाकर रखते हैं. 

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST
  • सपना चौधरी ने किया शादी की डेट का खुलासा
  • सपना ने सीक्रेट रखी थी अपनी शादी
  • हरियाणा की स्टार डांसर हैं सपना

हरियाणवी सिंगिंग सेंसेशन सपना चौधरी ने गुपचुप शादी की थी. ऐसे में जब उनकी शादी का खुलासा हुआ तो फैंस शॉक्ड रह गए थे. सपना की शादी की तरह उनकी प्रेग्नेंसी भी सीक्रेट रखी गई थी. अब सपना शादीशुदा हैं और एक बच्चे की मां हैं. सपना चौधरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब दिए और वेडिंग डेट का खुलासा किया.

Advertisement

सपना ने खोले निजी जिंदगी के सीक्रेट
सपना चौधरी ने  Ask Me Anything सेशन में वेडिंग एनिवर्सरी डेट के अलावा ये भी बताया कि वे पति को किस नाम से बुलाती हैं. एक फैन ने सपना चौधरी से पूछा कि उनकी मैरिज एनिवर्सरी डेट क्या है? जवाब में सपना चौधरी ने कहा- 24 जनवरी 2020. इसके बाद दूसरे फैन ने पूछा कि वे प्यार से अपने पति को किस नाम से बुलाती हैं? जवाब में सपना ने दिल इमोजी के साथ लिखा पति.

आलिया भट्ट पर दांव लगे हजार करोड़, इन बिग बजट फिल्मों में कर रहीं काम

सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू ने पिछले साल अक्टूबर में बेटे का स्वागत किया था. कपल ने अभी तक बेटे की फोटो शेयर नहीं की है. सपना और वीर साहू की साथ में सोशल मीडिया पर कम तस्वीरें हैं. सपना और वीर साहू दोनों की अपनी पर्सनल लाइफ को सबसे छुपाकर रखते हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड के लिए 'सरोगेसी' नहीं है नया मुद्दा, मिमी से भी पहले बन चुकी हैं इसपर फिल्में
 

सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द हरियाणवी वेब सीरीज रिलीज करने वाली हैं. आज तक से बातचीत में सपना ने इसका खुलासा किया था. सपना का यू ट्यूब टैनल भी है. इसी प्लेटफॉर्म पर उनकी वेब सीरीज को रिलीज किया जाएगा. सपना के म्यूजिक वीडियो लगातार रिलीज हो रहे हैं. सपना चौधरी के डांस वीडियोज उनके फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हैं. सपना हरियाणा, यूपी ही नहीं पूरे देश में पॉपुलर हैं. वे कई मूवीज में आइटम डांस कर चुकी हैं. सपना ने 2019 में आई फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में लीड रोल प्ले किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement