Advertisement

दमदार परफॉर्मेंस से सबको लूटने आ रही हैं Sapna Choudhary, दिल संभाल कर रखियेगा

हरियाणी क्वीन सपना चौधरी को नये जमाने के साथ चलना आता है. इसलिये पिछले कुछ समय में उनमें गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिला है. फिलहाल वो आप-सबका दिल लूटने की तैयारी कर रही हैं, जिसकी चेतावनी उन्होंने पहले से ही दे दी है.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • सपना चौधरी ने लूट लिया हरियाणा!
  • अब लूटेंगी आपका दिल

सुनो गौर से दुनिया वालों कल की तारीख को लॉक कर लो. हमारे लिये ना सही अपनी प्यारी सपना चौधरी के लिये ही. क्या कहा क्यों? ये भी कोई पूछने की बात है क्या भला, क्यों? वैसे नहीं पता है, तो बता देते हैं कि कल सपना चौधरी अपने लटके-झटके दिखा कर सबको लूटने आ रही हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अभी से दे दी है, फिर मत बोलना पहले क्यों नहीं बताया. 

Advertisement

लूटने आ रही हैं सपना 
कृपया 25 फरवरी को दिलवाले अपना दिल संभाल कर रखें, क्योंकि हरयणी क्वीन सपना चौधरी आपका दिल चुरा कर ले जा सकती हैं. सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'कल आ रहे है आपको लूटने, अपने बचाव के लिए देखना ज़रूर 'लूट लिया हरियाणा.' कैप्शन देख रहे हैं कितना दमदार है. 

येलो बिकिनी में Nusrat Jahan का सिजलिंग लुक, बीच पर रिलैक्स करती आईं नजर

तो सपना चौधरी का ये वीडियो और कैप्शन दिखाने का मतलब सिर्फ आपको ये बताना था कि शुक्रवार को हरियाणी क्वीन का न्यू सॉन्ग रिलीज हो रहा है. 'लूट लिया हरियाणा' सॉन्ग में सपना एक बार फिर अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल लूटती दिखेंगी. जब चंद सेकेंड के वीडियो में वो अपने लुक से सबको इम्प्रेस करने में सफल रही हैं, तो सोचिये पूरे गाने में वो क्या ही कमाल करेंगी. 

Advertisement

ब्लैक मोनोकनी में Erica Fernandes का बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों ने हाई किया टेम्प्रेचर, फैंस बोले- Hottie

सपना के वीडियो का रहता है इंतजार 
बदलते समय के साथ सपना चौधरी स्टेज से इंस्टाग्राम तक आ पहुंची हैं, जहां वो हर रोज ही धमाकेदार परफॉर्मेंस देती दिखती हैं. सपना अकसर ही सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज और फोटोज शेयर करके अपना रौबीला अंदाज दिखाया करती हैं. फिलहाल ये अंदाज वो अपने अपकमिंग वीडियो में दिखाने वाली हैं. तो तैयार हैं ना आप सपना चौधरी फायरिंग परफॉर्मेंस देखने के लिये? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement