Advertisement

14 साल की उम्र में उठा बाप का साया, ट्रोल‍िंग इतनी की सुसाइड की नौबत आई, कैसे हरियाणा की शान बनीं सपना चौधरी

सपना की जर्नी को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की तैयारी है. खबरें हैं फिल्ममेकर महेश भट्ट हरियाणा की शान सपना की बायोपिक बनाने वाले हैं. फिल्म में सपना के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा. सपना की बायोपिक से पहले इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर कैसे एक आम लड़की सपना अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा की ब्रांड सपना चौधरी बनीं. 

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

हरियाणवी डांसर और एंटरटेनर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता. स्टेज पर ठुमके और लटके-झटके दिखाकर उन्होंने करोड़ों फैंस के दिलों को घायल किया है. 'सॉलिड बॉडी' सॉन्ग से लाइमलाइट में आईं डांसिंग क्वीन सपना अपने करियर में अनगिनत गानों की शान बनी हैं. एक वक्त था घरवालों का पेट पालने के लिए उन्हें डांस शोज में सैकड़ों लोगों के सामने नाचना पड़ा. आज यही डांस उनकी पहचान है.

Advertisement

सपना चौधरी की बनेगी बायोपिक

उनके पास पैसा, नाम, शोहरत सब है. कभी हेटर्स का मुंह बंद करने की खातिर सपना ने अपनी जान तक देने की कोशिश की थी. दूसरा जन्म लेकर वो शेरनी की तरह लौटीं. तब से लेकर आज तक सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना की इस्पिरेशनल जर्नी को अब सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की तैयारी है. खबरें हैं फिल्ममेकर महेश भट्ट हरियाणा की शान सपना की बायोपिक बनाने वाले हैं. फिल्म में सपना के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा. सपना की बायोपिक से पहले इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिर कैसे एक आम लड़की सपना अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा की ब्रांड सपना चौधरी बनीं. 

कैसे शुरू हुआ सपना का सफर?

सपना 1995 में दिल्ली के महिपालपुर के जाट परिवार में जन्मीं. जब वो महज 14 साल की थीं, पिता का बीमारी की वजह से निधन हो गया. छोटी सी उम्र में सपना के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई. उन्होंने डांस और गाने के अपने शौक को प्रोफेशन बनाने का फैसला किया. रागिनी आर्टिस्ट्स टीम के साथ वो हरियाणा और दूसरे राज्यों में रागिनी कार्यक्रमों का हिस्सा बनने लगीं. रागिनी गाने से सपना ने करियर शुरू किया लेकिन ये कैसे डांस की तरफ मुड़ा. 

Advertisement

कैसे एक इत्तेफाक ने सपना को बनाया डांसर?

उनके मुताबिक, राजस्थान में एक शो के दौरान जब डांसर नहीं आई तो शो के हेड ने सपना को डांस करने को कहा. पहले उन्होंने मना किया. फिर काफी आग्रह के बाद सपना ने मशहूर कॉमेडियन झंडू के साथ हरियाणवी गाने पर सूट पहनकर डांस किया. उनका ये डांस हिट हुआ, खूब सीडीज बिकीं. लोगों में सपना की डिमांड बढ़ी. यहीं से सपना के डांसर बनने का कारवां शुरू हुआ.  

जहां सहा अपमान, वहीं लोगों ने बजाईं तालियां

हरियाणवी गाने 'सॉलिड बॉडी' से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली. इसी गाने से जुड़ा एक यादगार किस्सा सपना ने शेयर किया था. उन्होंने वो पल याद किया था जब राजस्थान में एक शो के दौरान उन्हें तबेले में कपड़े बदलने पड़े थे. तब वो खूब रोई थीं.  सालों बाद वो पल आया जब सपना स्टार बनीं. 'सॉलिड बॉडी' गाना हिट होने के बाद उन्हें देखने उसी जगह पर कड़ी धूप में जनसैलाब उमड़ा था. लोग उनके लिए तालियां बजा रहे थे. तब सपना को लगा उन्होंने जिंदगी में कुछ तो उखाड़ा है तभी जिस गांव में एक वक्त उन्हें कपड़े बदलने की जगह नहीं मिली, आज लोग उनके लिए तालियां बजा रहे हैं. 

जब की सुसाइड की कोशिश
सपना के डांस शोज में खचाखच भीड़ जुटने लगी. बच्चे, बूढ़े, नौजवान हो या महिलाएं, सबपर सपना के डांस का खुमार चढ़ा. फेम के साथ सपना को ट्रोलिंग भी खूब झेलनी पड़ी. उनके डांस मूव्स का मजाक बनता था. कईयों को उनके स्टेप्स वल्गर लगते थे. लेकिन सपना के सब्र ने 2016 में जवाब दे डाला. 17 फरवरी 2016 को गुरुग्राम के चकरपुर गांव में उन्होंने एक रागिनी गाई थी. जिसपर विवाद हुआ. दलितों के अपमान का आरोप लगा.

Advertisement

सपना के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. निगेटिव कैंपेनिंग हुई, सपना को धमकियां और अश्लील मैसेज मिलने लगे. इससे तंग आकर उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की. फैंस की दुआओं का नतीजा था सपना को बचा लिया गया. इस घटना ने सपना को और मजबूत बनाया. सुसाइड केस की वजह से यूपी-हरियाणा तक छाईं सपना को देशभर के लोग पहचानने लगे. फिर अगले साल 2017 में उन्हें बिग बॉस 11 का ऑफर मिला. इस शो ने सपना की किस्मत बदल दी. वो नेशनल सेलेब्रिटी बन गईं. रियलिटी शो से निकलने के बाद उनका शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन हुआ. 

बॉलीवुड में छाईं सपना, कान्स में दिखाया टशन

उनके करियर में जबरदस्त ग्रोथ हुई. अब वो देश की सपना चौधरी बन चुकी थीं. सपना ने फिल्म टदोस्ती के साइड इफेक्ट्सट से बॉलीवुड डेब्यू किया. 'नानू की जानू', 'वीरे की वेडिंग', 'भांगओवर' जैसी मूवी में आइटम सॉन्ग किए. अब सपना डांस शोज के अलावा म्यूजिक वीडियोज और इवेंट्स की शान बनी रहती हैं. वो शादीशुदा और एक बेटे की मां हैं. 2023 में सपना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर हरियाणा को गर्व महसूस कराया.

सपना की उतार चढ़ाव से भरी ये जर्नी वाकई में इंस्पायरिंग है. सही कहा ना?
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement