Advertisement

Sapna Choudhary की नजर में हर पल किसका चेहरा? बोलीं- क्या करूं, बस में नहीं अब दिल ये मेरा

सपना चौधरी ने फैंस को ट्रीट देते हुए अपन नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे अपनी कजरारी आंखों, किलर स्माइल और ब्यूटी से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं. सपना का ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस का दिल सचमुच बस में नहीं है. सपना की कातिलाना स्माइल पर फैंस ऊफफफ.. के सिवा कुछ और कह नहीं पा रहे. 

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • हरियाणा की स्टार डांसर हैं सपना
  • हिट है सपन का गाना पानी छलके
  • हेटर्स की लगाई थी क्लास

डांसिंग डीवा सपना चौधरी की अब कितनी ही तारीफ की जाए. हर बार सपना चौधरी अपने गॉर्जियस लुक्स से फैंस को दीवाना बना देती हैं. सपना चौधरी के गाने ही नहीं, उनके रील वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं. यकीन नहीं होता तो बस एक बार उनका इंस्टा अकाउंट ओपन कीजिए,  गारंटी है पछताएंगे नहीं.

सपना का वीडियो वायरल
सपना चौधरी ने फैंस को ट्रीट देते हुए अपन नया वीडियो शेयर  किया है. जिसमें वे अपनी कजरारी आंखों, किलर स्माइल और ब्यूटी से फैंस के दिलों को घायल कर रही हैं. सपना चौधरी आशिकी गाने के फीमेल वर्जन पर रील वीडियो बना रही हैं. उन्होंने मरून कलर की सीक्वेन साड़ी पहनी है. साइड पार्टेड कर्ली हेयर्स, मरून लिपस्टिक, बिंदी, बैंगल्स, स्टेटमेंट ईयरिंग्स में सपना काफी जंच रही हैं. सपना का ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस का दिल सचमुच बस में नहीं है. सपना की कातिलाना स्माइल पर फैंस ऊफफफ.. के सिवा कुछ और कह नहीं पा रहे. 

Advertisement

Aryan Khan Drugs Case Timeline: क्रूज पर गिरफ्तारी से कोर्ट में क्लीन चिट तक...जानें आर्यन खान केस में कब, क्या हुआ

सपना चौधरी ने अपनी वैनिटी में ये वीडियो बनाया है. सपना के इस वीडियो पर फैंस के ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. यूजर्स ने दिलों की जैसे बरसात ही कर दी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सपना चौधरी से उनके फैंस कितना प्यार करते हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर यूं ही फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. सपना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके म्यूजिक वीडियोज आए दिन फैंस के बीच हिट रहते हैं. इन दिनों सपना का गाना पानी छलके चार्ट बस्टर पर धूम मचा रहा है. 

एयरलाइंस ने किया सतीश कौशिक संग बुरा बर्ताव, बोले- चाहता तो फ्लाइट रोक देता...

सपना ने लगाई थी हेटर्स की क्लास
सपना जितनी बड़ी स्टार हैं उतने ही उनके हेटर्स भी हैं. जो उन्हें गिराने की कोशिश में लगे रहते हैं. सपना ने गुरुवार को ही एक पोस्ट लिख अपने हेटर्स को आईना दिखाया था. सपना ने लिखा- हर साल कुछ फटफटियों से सुनते हैं अब सपना खत्म हो गई है अब वो बात नहीं रही. पर ये आपका प्यार ही है जो बात और बड़ी बना देता है हर बार. सपना ने ये भी बताया कि उनका लेटेस्ट रिलीज गाना कितना बड़ा हिट हो गया है. सपना ने आलोचकों को चेतावनी देते हुए लिखा था- अंजाम ना समझिएगा अभी तो ये आगाज है…

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement