Advertisement

Sapna Choudhary Video: तिरंगा साड़ी में सपना चौधरी की सादगी, बोलीं- हमारी मोहब्बत मजहब से नहीं, मुल्क से है

हरियाणवी गानों से लोगो के बीच तहलका मचाने वाली सपना चौधरी ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना तिरंगा साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. साड़ी का पल्ला लहराते सपना देश भक्ति गीत मेरा हिंदुस्तान पर थिरकती दिखाई दे रही हैं.

सपना चौधरी सपना चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

Sapna Choudhary Video: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी यूं तो हमेशा ही अपने नए नए वीडियो से धमाल मचाती रहती हैं. सपना आए दिन नए-नए गाने के वीडियो और रील्स अपने प्रोफाइल पर शेयर करती हैं. सपना के वीडियोज फैंस के बीच काफी फेमस भी होते हैं, देखते ही देखते उन पर लाइक्स और कमेंट्स की भरमार लग जाती है. रोज नए-नए पोस्ट से सोशल मीडिया में तहलका मचाने वाली सपना ने इस बार ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आप भी कहेंगे जय हिंद!

Advertisement

सपना पर चढ़ा अमृत महोत्सव का खुमार
हरियाणवी गानों से लोगो के बीच तहलका मचाने वाली सपना चौधरी ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सपना तिरंगा रंगी साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. साड़ी का पल्ला लहराते सपना देश भक्ति गीत मेरा हिंदुस्तान पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. सपना ने बड़ी सादगी से सभी फैंस को आजादी के 75वें पर्व की बधाई दी. सपना भारत के झंडे को हाथ में लिए गोल-गोल घूमती फहराती दिख रही हैं. डांसर ने आखिर में हाथ जोड़कर सभी देशवासियों का अभिवादन किया. 

सपना ने आजादी के दिन शेयर किए इस वीडियो का कैप्शन लिखा- ''आजादी का दिन मुबारक. तुम ढूंढते रहो हमारी वफा में खामियां..! हमारी मोहब्बत मजहब से नही मुल्क से है. जय हिंद! ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मैं ‘हिन्दुस्तान’ की हूं और ‘हिन्दुस्तान’ मेरा है. ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू''. आखिर में सपना ने फिर से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. 

Advertisement

 

फैंस ने लुटाया प्यार
लुक की बात करें तो सपना का कोई मुकाबला नहीं. तिरंगे वाली साड़ी में भी सपना खूब जंच रही हैं. डांसर ने कोई ज्वेलरी नहीं पहनी है. बाल खुले रखे और मेकअप भी बहुत हल्का सा किया हुआ है. हाई हील्स से पूरी लुक को कम्पलीट किया है. फैंस को सपना का ये सादगी भरा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. फैंस सपना से इसी लुक में और रील्स की डीमांड भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वाओ, इनको बोलते हैं भारतीय नारी, सुंदर साड़ी. वहीं एक और यूजर ने कहा- आप इस तिरंगा साड़ी में बहुत सुंदर लग रहे हो. कई सारे यूजर्स सपना को आजादी की मुबारकबाद दे रहे हैं तो वहीं कई लोग उनके पोस्ट हार्ट और तिरंगे की इमोजी कमेंट कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement