Advertisement

Mrs India World बनीं Sargam Koushal, 51 खूबसूरत डीवाज को पीछे छोड़ जीता ताज

Sargam Koushal crowned Mrs India World: मिसेज इंडिया वर्ल्ड की विनर मिल गई है. सरगम कौशल ने ये टाइटल अपने नाम किया है. मिसेज इंडिया वर्ल्ड का क्राउन जीतने के लिए सरगम कौशल ने देशभर से आईं 51 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा है. मिसेज इंडिया वर्ल्ड पीजेंट के जूरी पैनल में सोहा अली खान और विवेक ओबेरॉय भी शामिल थे.

सरगम कौशल सरगम कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 का ऐलान
  • बेहद खूबसूरत हैं सरगम कौशल
  • सरगम की जबरदस्त चर्चा

Sargam Koushal crowned Mrs India World: देश को एक और ब्यूटी क्वीन मिल गई है. मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-2023 के विनर का ऐलान हो गया है. मिसेज सरगम कौशल ने ये टाइटल अपने नाम किया है. 15 जून को मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को सेंटर में इस इवेंट का आयोजन हुआ.

किसके सिर सजा मिसेज इंडिया वर्ल्ड का ताज?

मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 और मिसेज वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर रहीं नवदीप कौर ने सरगम कौशल के सिर पर क्राउन पहनाया. मिसेज इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद अब सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. पहली रनरअप जूही व्यास और दूसरी चाहत दलाल बनीं.

Advertisement

'जीसस मर चुके हैं...' पाकिस्तानी एक्टर ने किया ऐसा ट्वीट, भड़क उठे यूजर्स

सबसे खास बात ये है मिसेज इंडिया वर्ल्ड का क्राउन जीतने के लिए सरगम कौशल ने देशभर से आईं 51 कंटेस्टेंट्स को पछाड़ा है. मिसेज इंडिया वर्ल्ड पीजेंट के जूरी पैनल में जाने माने चेहरे शामिल थे. इनमें विवेक ओबेरॉय, सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व मिस वर्ल्ड डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर और फैशन डिजाइनर मासूमी मेवावाला शामिल थे.

तीन बच्चों की मां हैं माल्या की कैलेंडर गर्ल Lisa Haydon, इस डाइट से रहती हैं सुपरफिट

सरगम की खुशी का ठिकाना नहीं

ये कंपटीशन जीतने के बाद सरगम कौशल की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे कहती हैं- मैं यहां आकर काफी खुश हूं. मैंने अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. ये क्राउन में कई सालों से चाहती थी. मैं अब आपको अगले मिसेज वर्ल्ड पीजेंट में मिलूंगी.

Advertisement

सरगम की ब्यूटी पर फिदा हुए यूजर्स

सरगम कौशल की बात करें तो वे बेहद खूबसूरत और स्टनिंग दिखती हैं. यकीनन ही वे इस टाइटल की हकदार हैं. सरगम कौशल को फैंस और उनके जानने वाले बधाई दे रहे हैं. जबसे सरगम के विनर बनने का ऐलान हुआ है वे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सरगम के लुक्स और खूबसूरती पर लोग फिदा हो रहे हैं. सरगम इंस्टा पर काफी एक्टिव दिखती हैं. उनके 5,238 फॉलोअर्स हैं. सरगम रियल लाइफ में भी स्टाइलिश और गॉर्जियस हैं.  

सरगम कौशल को मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 की विनर बनने पर ढेरों बधाई.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement