Advertisement

Film wrap: सतीश कौशिक को दिया गया जहर? कब- कहां देखें Oscars 2023

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन क्या हुआ खास. सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को दिल्ली में हुआ था. शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया था कि कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी जान गई है.

सतीश कौशिक सतीश कौशिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन क्या हुआ खास. सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को दिल्ली में हुआ था. शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया था कि कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी जान गई है. इसके अलावा 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगंज में नाटू नाटू गाना लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. 

यौन शोषण से टूटा कॉन्फिडेंस, छूटा 'सुपरमैन' का रोल, लाइमलाइट से हुआ दूर... अब ऑस्कर के टॉप 5 की दौड़ में है ये स्टार
इंडियन जनता ने हॉलीवुड फिल्म 'द ममी' खूब देखी. इस फ्रैंचाइजी में तीन फिल्में बनीं और तीनों ने इंडिया में भी सॉलिड कमाई की. हीरो रिक ओ'कॉनल के एडवेंचर और 'ममी' के सामने डटकर लड़ना, बहुत लोगों के बचपन का हिस्सा रहा है. ये किरदार निभाने वाले ब्रेंडन फ्रेजर कई सालों तक जैसे कहीं गायब हो गए थे. अब वो ऑस्कर अवार्ड जीतने से बस एक कदम दूर हैं. 

Advertisement

सतीश कौशिक को दिया गया था जहर? आरोप के बाद फार्महाउस के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को दिल्ली में हुआ था. शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया था कि कार्डियक अरेस्ट के चलते उनकी जान गई है. हालांकि इस मामले ने मोड़ तब लिया जब दिल्ली के बिजनेसमैन विकास मालू का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से बताया गया. अब शख्स ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है. 

'जवान' में पहली बार साथ नजर आएंगे शाहरुख-संजय दत्त? सामने आईं डिटेल्स
रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त फिल्म 'जवान' का हिस्सा हैं. शाहरुख खान की इस फिल्म में वो कैमियो करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि इस छोटे लेकिन अहम रोल के लिए संजय को कास्ट करना डायरेक्टर एटली के लिए काफी मुश्किल रहा है. वो किसी ए-लिस्ट एक्टर को किंग खान के साथ लेना चाहते थे.

Advertisement

Oscars 2023: नाटू नाटू पर लाइव परफॉरमेंस, दीपिका पादुकोण मचाएंगी धमाल, कब, कहां, कैसे देख सकते हैं ऑस्कर 2023?
95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगंज में नाटू नाटू गाना लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. दीपिका पादुकोण इस सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर नजर आएंगी. लेकिन सभी के मन में जो सवाल है वो ये कि आखिर ऑस्कर 2023 को लाइव देखा कैसे और कहां जा सकता है? आइए हम आपको बताते हैं.

'तू झूठी मैं मक्कार' ने चौथे दिन की ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई, 50 करोड़ पार पहुंचा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' थिएटर्स में सॉलिड कमाई कर रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने जनता में ठीकठाक पॉपुलर हुए थे. फिल्म को पहले दिन उम्मीद से भी बेहतर ओपनिंग मिली. अब शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ गई हैं और आंकड़े बताते हैं कि फिल्म ने चौथे दिन भी जोरदार कमाई की है. 

सतीश कौशिक को अमिताभ बच्चन ने दी श्रद्धांजलि, बोले- हमने एक बढ़िया इंसान खो दिया
एक्टर सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सतीश कौशिक को याद किया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हमने एक और को खो दिया... एक बढ़िया इंसान, एक बेहतरीन एक्टर जो अपने करियर की ऊंचाई पर था... सतीश कौशिक... आपके साथ काम करना प्रेरणादायक था...'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement