Advertisement

Film Wrap: मन्नत छोड़ किराए के घर में रहेंगे शाहरुख खान, 6 महीने पहले गोविंदा-सुनीता ने डाली थी तलाक की अर्जी

बुधवार के दिन देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक चौंकाने वाली खबर आई कि शाहरुख खान अपने मन्नत को खाली करने वाले हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले 25 सालों से अपने सपनों के घर मन्नत में रह रहे हैं. फिल्म 'येस बॉस' की शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बंगले को पसंद किया था और फिर इसे खरीदा भी.

Shah rukh khan, govinda, sunita ahuja Shah rukh khan, govinda, sunita ahuja
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

बुधवार के दिन देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एक चौंकाने वाली खबर आई कि शाहरुख खान अपने मन्नत को खाली करने वाले हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले 25 सालों से अपने सपनों के घर मन्नत में रह रहे हैं. फिल्म 'येस बॉस' की शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बंगले को पसंद किया था और फिर इसे खरीदा भी. वहीं गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंडल का बयान सामने आया है. उन्होंने कपल के रिश्ते का सच बताया है. ललित ने खुलासा किया कि सुनीता ने कुछ गलतफहमियों के चलते 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी. लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक है. 

Advertisement

तकलीफ में अरुणा ईरानी, एक्सीडेंट के बाद हुआ इंफेक्शन, बोलीं- होना ही था...

बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी का बैंकॉक में एक्सीडेंट हो गया था. हालांकि इस हादसे को कुछ दिन हो चुके हैं. अरुणा फिलहाल ठीक हैं, लेकिन इसके बाद उन्हें एक और तकलीफ का सामना करना पड़ा. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. दरअसल, अरुणा कुछ दिन पहले बैंकॉक छुट्टियां मनाने गई थीं. उन्हें ट्रिप पर गए दो ही दिन हुआ था कि उनका एक्सीडेंट हो गया. शॉपिंग करने के दौरान अरुणा का पैर फिसल गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं. अरुणा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो हफ्ते तक उनका ट्रीटमेंट चला.

25 साल बाद मन्नत खाली कर रहे शाहरुख, परिवार संग किराये के घर में होंगे शिफ्ट, क्या है वजह?

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले 25 सालों से अपने सपनों के घर मन्नत में रह रहे हैं. फिल्म 'येस बॉस' की शूटिंग के दौरान उन्होंने इस बंगले को पसंद किया था और फिर इसे खरीदा भी. बताया जा रहा है कि शाहरुख अपने परिवार के साथ मिलकर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं. इसका कारण मन्नत का रेनोवेशन है.

Advertisement

गोव‍िंदा से पत्नी सुनीता ने मांगा था तलाक, वकील का खुलासा- 6 महीने पहले बिगड़ी थी बात...

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा की मैरिड लाइफ में खटपट की न्यूज ने फैंस को परेशान किया हुआ है. सुनने में आया है कपल शादी के 37 साल बाद तलाक लेने वाला है. हालांकि परिवारवालों का कहना है कि गोविंदा-सुनीता कभी अलग नहीं हो सकते. अब इस पूरे मामले पर गोविंदा के वकील और फैमिली फ्रेंड ललित बिंडल का बयान सामने आया है. उन्होंने कपल के रिश्ते का सच बताया है.

'हां, मैंने गलती की', पूछताछ में रणवीर इलाहाबादिया ने मानी गलती, फ्री में किया था समय रैना का शो

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने जबसे इंडियाज गॉट लेटेंट में पेरेंट्स को लेकर अश्लील टिप्पणी की है, वो सवालों के घेरे में हैं. सोमवार को रणवीर महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने हाजिर हुए थे. यूट्यूबर ने इंडियाज गॉट लेटेंट कंट्रोवर्सी पर अपना बयान दर्ज कराया था. जांच अधिकारियों ने बताया कि रणवीर ने माना उनसे बड़ी गलती हुई है.

महाशिवरात्रि पर पति-सास संग काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं परिणीति, Photos

26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में परिणीति चोपड़ा अपने पति राघव चड्ढा संग काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा काफी धार्मिक हैं. दोनों ने अपनी शादी के वक्त भी मंदिरों में दर्शन किए थे. अब दोनों बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement