Advertisement

शाहरुख खान की 'जवान' के डायरेक्टर ने सुनाई खुशखबरी, शादी के 8 साल बाद बनने जा रहे पिता

एटली कुमार की पत्नी प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. प्रिया का पोस्ट देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे, क्योंकि जो तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं वो हैं ही इतनी प्यारी. पोस्ट शेयर कर प्रिया ने कैप्शन दिया- हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम प्रेग्नेंट हैं.

एटली कुमार, कृष्ण प्रिया एटली कुमार, कृष्ण प्रिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

बधाई हो बधाई! एक और खुशखबरी आई. फिल्मी दुनिया में इन दिनों खुशखबरियों का दौर है. पहले साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी वाइफ उपासना ने गुड न्यूज देकर फैंस को खुश कर दिया था. वहीं अब एक और घर से जल्द ही किलकारियों की आवाज गूंजती सुनने को मिलने वाली है. साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर खुशखबरी दी है कि वो पापा बनने वाले हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंट हैं एटली की वाइफ प्रिया
एटली कुमार की पत्नी प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. प्रिया का पोस्ट देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे, क्योंकि जो तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं वो हैं ही इतनी प्यारी. पोस्ट शेयर कर प्रिया ने कैप्शन दिया- हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम प्रेग्नेंट हैं. हमें आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है. विद लव- एटली और प्रिया.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज में कपल साथ में लवली पोज देते दिख रहे हैं. पहली फोटो में जहां ब्लैक एंड व्हाइट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन यूज किया गया है, और दोनों एक दूसरे को प्यार से देख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो भी बेहद कैंडिड है. सोफे पर बैठे कपल एक दूसरे को निहार रहे हैं और उनका डॉगी बैकी भी उनके साथ पोज कर रहा है. प्रिया और एटली की स्माइल भी देखते ही बन रही है. तीसरी फोटो एक स्केच है, जहां कपल अपने डॉगी के साथ पोज दे रहा है, और परिवार में एक मेंबर जुड़ने की बात कह रहा है.

Advertisement
एटली कुमार और कृष्णा प्रिया

परिवार में शामिल होने जा रहा एक और मेंबर

एटली और प्रिया की इस खुशखबरी पर फैंस भी बेहद खुश हो रहे हैं. कपल को दुआएं देते यूजर्स और सेलेब्स जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. सान्या मल्होत्रा, नजरिया फहाद, राम्या पंडियन, अमृता अय्यर जैसे कई सेलेब्स ने उनके पोस्ट पर कमेंट कर बधाई दी. वहीं फैंस ने भी अपनी दुआओं से उनके पोस्ट को भर दिया. यूजर्स ने कॉन्ग्रेचुलेशन्स के मैसेज की झड़ी लगा दी. यूजर्स ने कमेंट कर कहा- हम बहुत खुश हैं, फाइनली आपने ये खुशखबरी दी. 

एटली और कृष्णा प्रिया की शादी साल 2014 में हुई थी. कृष्णा प्रिया भी तमिल और तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो, एटली तमिल फिल्म राजा रानी, थेरी, मर्सल, बिजिल जैसी फिल्मों के डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. एटली शाहरुख खान स्टारर जवान को भी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में नयनतारा भी लीड रोल में हैं. वहीं विजय सेतुपति नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement