Advertisement

Film wrap: 'एनिमल' पर भड़के शैलेश लोढ़ा, वरुण धवन ने दी गुडन्यूज

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बातचीत में शैलेश ने एनिमल फिल्म पर कटाक्ष किया. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में उन्होंने रणबीर के कैरेक्टर रणविजय को अल्फा मेल बताया था.

शैलेश लोढ़ा शैलेश लोढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कोलकाता में साहित्य आजतक का ग्रैंड स्केल पर आगाज हुआ. इस प्रेस्टीजियस मंच पर टीवी एक्टर और कवि शैलेश लोढ़ा ने शिरकत की. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही पापा बनने वाले हैं. एक्टर के घर नया मेहमान आने वाला है. पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं. ये खुशखबरी वरुण ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैन्स को दी. 

Advertisement

Sahitya AajTak Kolkata 2024: टॉयलेट में बैठकर लिखे गाने हुए पॉपुलर, आज फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सिंगर्स में शुमार स्वानंद किरकिरे
'साहित्य आजतक कोलकाता 2024' के दूसरे दिन सिंगर, गीतकार, एक्टर और कवि स्वानंद किरकिरे ने कई चीजों पर बात की. उन्होंने बताया कि वो फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर बनने आए थे, लेकिन बन गए सिंगर. आज के समय में उनकी गीत, लोगों तक पहुंचे और पॉपुलर हुए, उसके लिए वो शुक्रगुजार हैं. 

Sahitya Aaj Tak Kolkata 2024: 'एनिमल' पर भड़के Shailesh Lodha, बोले- किसने कहा अल्फा मेल रोता नहीं...
बातचीत में शैलेश ने एनिमल फिल्म पर कटाक्ष किया. संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में उन्होंने रणबीर के कैरेक्टर रणविजय को अल्फा मेल बताया था. फिल्म रिलीज के बाद इस पर काफी बहस चली. इस पर तंज कसते हुए शैलेश ने कहा कि आजकल ये बहुत चला है कि अल्फा मेल रोता नहीं है. किसने कहा भाई, रोना चाहिए.

Advertisement

Shatrughan Sinha का छलका दर्द, बोले- पॉपुलैरिटी से जलते थे हीरो, तबाह किया करियर
शत्रुघ्न सिन्हा आजतक साहित्य का हिस्सा बने, जहां उन्होंने साहित्य की बात तो की ही, साथ ही अपने करियर, स्ट्रगल और परिवार को लेकर बात की. शत्रुघ्न ने बेटी सोनाक्षी के जन्म का किस्सा भी सुनाया. इसी के साथ बातचीत में शत्रुघ्न ने अमिताभ और धर्मेंद्र के संघर्ष पर भी कई रेवेलेशन किए. शत्रुघ्न ने ऑडियन्स की डिमांड पर कई फेमस डायलॉग्स भी सुनाए.

Sahitya AajTak Kolkata 2024: Babul Supriyo ने Himesh Reshammiya पर कसा तंज! बोले- ऑटो ट्यून का जमाना है
'साहित्य आजतक कोलकाता' के दूसरे दिन बाबुल सुप्रियो दिल की बात शेयर करते दिखे. उन्होंने अपनी आवाज से साहित्य के मंच पर समां भी बांधा. इसके बाद सिंगर ने आज के सिंगर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि अब ऑटो ट्यून का जमाना है. पर मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा. 

शादी के 3 साल बाद पापा बनेंगे वरुण धवन, प्रेग्नेंट हैं पत्नी, फोटो शेयर कर दी गुडन्यूज
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही पापा बनने वाले हैं. एक्टर के घर नया मेहमान आने वाला है. पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट हैं. ये खुशखबरी वरुण ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैन्स को दी. 

गोविंदा की भांजी है मशहूर एक्ट्रेस, कभी तंगी में गुजारे दिन, अब जी रही आलीशान जिंदगी
ससुराल गेंदा फूल, भास्कर भारती और राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, जैसे शोज में नजर आ चुकी रागिनी खन्ना किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement