Advertisement

बचपन में हकलाते थे 'बाहुबली' फेम शरद केलकर, बोले 'कभी नहीं सोचा था आवाज के लिए मिलेगा प्यार'

शरद ने कहा कि जब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए, तो उन्हें कभी नहीं लगा था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसी भी स्टेज आएगी जब उनकी आवाज को लोग इतना प्यार देंगे. उन्होंने 'बाहुबली' में मौका देने के लिए डायरेक्टर एस.एस. राजामौली को शुक्रिया भी कहा.

शरद केलकर, प्रभास शरद केलकर, प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

'द फैमिली मैन' और 'लक्ष्मी' जैसे प्रोजेक्ट्स में अपने काम के लिए तारीफ बटोरने से पहले, शरद केलकर को पहली बार बड़ी पॉपुलैरिटी फिल्म 'बाहुबली' से मिली थी. एस.एस. राजामौली की फिल्म में प्रभास की हिंदी डबिंग करने वाले शरद केलकर को लोग 'बाहुबली की आवाज' के नाम से ही पहचानने लगे थे. 

अब 'बाहुबली' की कहानी डिज्नी प्लस हॉटस्टार के नए शो 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' से आगे बढ़ने वाली है. इस एनिमेटेड शो में भी शरद ने बाहुबली के किरदार के लिए डबिंग की है. मंगलवार को इस शो से जुड़े एक इंटरव्यू में शरद ने कहा कि उन्होंने कभी ये नहीं सोचा था कि उनकी आवाज को इतना प्यार किया जाएगा. 

Advertisement

स्टैमर करते थे शरद केलकर 
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शरद ने हैदराबाद में 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' के इवेंट पर बहुत नर्वस होकर बात करनी शुरू की. उन्होंने कहा, 'मैं नर्वस इसलिए हूं क्योंकि मैं पहली बार राजामौली सर के साथ स्टेज शेयर कर रहा हूं.' शरद ने आगे कहा, 'मुझे बाहुबली की आवाज बनाने के लिए, उनका शुक्रिया अदा करना है. इन फिल्मों के शुरू होने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई. छोटे शहर के एक हकलाने वाले लड़के से लेकर, 'बाहुबली' की आवाज बनने तक का ये सफर काफी बेहतरीन रहा.' 

शरद ने कहा कि जब वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आए, तो उन्हें कभी नहीं लगा था कि उनकी जिंदगी में एक ऐसी भी स्टेज आएगी जब उनकी आवाज को लोग इतना प्यार देंगे. 

शरद ने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी आवाज को इतना प्यार मिलेगा, मैंने तो फिल्म में काम भी नहीं किया था. तो जब उन्होंने मुझे दोबारा 'क्राउन ऑफ ब्लड' के लिए बुलाया तो मुझे पूरा भरोसा था. ये घर वापसी जैसा लगा. बल्कि, सिर्फ मैंने ही नहीं, जितने भी आर्टिस्ट्स ने हिंदी (बाहुबली) फिल्मों के लिए डबिंग की थी, उन सभी ने ही इस सीरीज के लिए भी अपनी आवाज दी है.' 

Advertisement

फिल्म से ज्यादा मुश्किल था सीरीज के लिए डबिंग करना
शरद केलकर ने आगे बताया कि शो के लिए डबिंग करने में उन्हें पिछली बार से ज्यादा मुश्किल हुई. शरद ने कहा कि वो शो में अपने किरदार से तो परिचित थे, मगर पहली बार की तरह इस बार प्रभास का न होना उनके लिए थोड़ा सा नया चैलेंज लेकर आया. 

शरद ने बताया, 'इस बार मेरे पास रेफरेंस के लिए प्रभास नहीं थे, पहली बार की तरह. ये मुश्किल था. लेकिन मैं ये सोचता रहा कि वो इसे कैसे करते, वो किसी चीज को कैसे बोलते और इससे मुझे डबिंग के लिए हेल्प हुई. उम्मीद है कि ऑडियंस को ये पसंद आएगा.' 

'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' 17 मई को कई भाषाओं में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. इस शो में माहिष्मती साम्राज्य के इतिहास से जुड़ी हुई एक कहानी है, जिसने बाहुबली और भल्लालदेव का भविष्य बदल दिया.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement